{"_id":"56e403de4f1c1bff558b4568","slug":"mobile-phone","type":"story","status":"publish","title_hn":"दुकान से हजारों रुपये के मोबाइल चोरी ","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
दुकान से हजारों रुपये के मोबाइल चोरी
ब्यूरो/अमर उजाला, बद्दी सोलन
Updated Sat, 12 Mar 2016 09:49 PM IST
विज्ञापन
बद्दी में दुकान में सेंध लगाकर फोन ले उड़े चोर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
नालागढ़ के राजपुरा में एक मोबाइल की दुकानदार की दीवार तोड़कर चोर हजारों रुपये के मोबाइल तथा नकदी चुरा ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदार के बयान पर मामला दर्जकर लिया है। राजपुरा निवासी कुलदीप सिंह अपने घर से पांच सौ मीटर दूर स्कूल के साथ मोबाइल की दुकान करता है।
Trending Videos
शुक्रवार को कुलदीप ने रात साढ़े 9 बजे दुकान को बंद किया तथा घर चला गया। सुबह जब दुकान पर आया तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। दुकान से 15 महंगे मोबाइल गायब थे। इनकी कीमत करीब पचास हजार रुपये है। यही नहीं चोरों ने दुकान के गल्ले में रखी 10 हजार रुपये की नकदी भी साफ कर दी। चोर स्कूल की ओर से दीवार को तोड़कर दुकान में घुसे। डीएसपी खजाना राम ने बताया कि पुलिस ने दुकानदार के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
2 जनवरी को भी हुई थी चोरी
दो जनवरी को राजपुरा में इसी दुकान के साथ लगती करियाना की दुकान में चोरी कर ली थी। दुकान से करीब पचास हजार रुपये का खाने पीने का सामान चोरों ने चुरा लिया था। एक ही स्टाइल में चोरी होने से लोगों को शक है कि एक ही गिरोह यहां पर सक्रिय है।
अब तक हुए चोरी के मामले
केस नंबर एक
बद्दी के हनुमान मंदिर के पास एक इलेक्ट्रानिक कंपनी में 10 मार्च की रात को चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दो दर्जन एलईडी और लेपटाप चोरी कर लिए। इनका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
केस नंबर दो
23 फरवरी की रात को दूनके कुठाड़ क्षेत्र में सात दुकानों और दो सरकारी कार्यालयों के ताले तोड़ दिए थे। चोरों ने यहां से भी कुछ सामान चोरी कर लिया था। चोरों के हाथ यहां पर नकदी नहीं लगी।
केस नंबर तीन 2
3 फरवरी की रात ही परवाणू में चोरों ने खोखा मार्केट में तीन दुकानों के ताले तोड़कर मोबाइल, जूते और कपड़े चुरा लिए थे। चोरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।