सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Solan News ›   Mobile Phone theft from shop

दुकान से हजारों रुपये के मोबाइल चोरी

ब्यूरो/अमर उजाला, बद्दी सोलन Updated Sat, 12 Mar 2016 09:49 PM IST
विज्ञापन
Mobile Phone theft from shop
बद्दी में दुकान में सेंध लगाकर फोन ले उड़े चोर। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

नालागढ़ के राजपुरा में एक मोबाइल की दुकानदार की दीवार तोड़कर चोर हजारों रुपये के मोबाइल तथा नकदी चुरा ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदार के बयान पर मामला दर्जकर लिया है।  राजपुरा निवासी कुलदीप सिंह अपने घर से पांच सौ मीटर दूर स्कूल के साथ मोबाइल की दुकान करता है।

Trending Videos


शुक्रवार को कुलदीप ने रात साढ़े 9 बजे दुकान को बंद किया तथा घर चला गया। सुबह जब दुकान पर आया तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। दुकान से 15 महंगे मोबाइल गायब थे। इनकी कीमत करीब पचास हजार रुपये है। यही नहीं चोरों ने दुकान के गल्ले में रखी 10 हजार रुपये की नकदी भी साफ कर दी। चोर स्कूल की ओर से दीवार को तोड़कर दुकान में घुसे। डीएसपी खजाना राम ने बताया कि पुलिस ने दुकानदार के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


2 जनवरी को भी हुई थी चोरी
दो जनवरी को राजपुरा में इसी दुकान के साथ लगती करियाना की दुकान में चोरी कर ली थी। दुकान से करीब पचास हजार रुपये का खाने पीने का सामान चोरों ने चुरा लिया था। एक ही स्टाइल में चोरी होने से लोगों को शक है कि एक ही गिरोह यहां पर सक्रिय है।

अब तक हुए चोरी के मामले
केस नंबर एक
बद्दी के हनुमान मंदिर के पास एक इलेक्ट्रानिक कंपनी में 10 मार्च की रात को चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दो दर्जन एलईडी और लेपटाप चोरी कर लिए। इनका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

केस नंबर दो
23 फरवरी की रात को दूनके कुठाड़ क्षेत्र में सात दुकानों और दो सरकारी कार्यालयों के ताले तोड़ दिए थे। चोरों ने यहां से भी कुछ सामान चोरी कर लिया था। चोरों के हाथ यहां पर नकदी नहीं लगी।

केस नंबर तीन 2
3 फरवरी की रात ही परवाणू में चोरों ने खोखा मार्केट में तीन दुकानों के ताले तोड़कर मोबाइल, जूते और कपड़े चुरा लिए थे। चोरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed