{"_id":"69348070c6e2a337b90bba2b","slug":"drinking-water-shortage-in-koro-kanthadi-panchayat-people-are-troubled-solan-news-c-176-1-ssml1040-158636-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: कोरो कैंथडी पंचायत में पेयजल किल्लत, लोग परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: कोरो कैंथडी पंचायत में पेयजल किल्लत, लोग परेशान
विज्ञापन
विज्ञापन
बिना बारिश सूख रहा प्राकृतिक जलस्रोतों का पानी
संवाद न्यूज एजेंसी
धर्मपुर (सोलन)। जिला सोलन की कोरो कैंथडी पंचायत में गिरी पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति लंबे समय से ठप पड़ी है, जिससे ग्रामीण गंभीर पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। पंचायत में गिरी पेयजल योजना से पिछले काफी समय से पीने का पानी नहीं मिल रहा है। पानी न मिलने के कारण ग्रामीण अब पूरी तरह से प्राकृतिक जलस्रोतों पर निर्भर हैं। मौजूदा समय में बारिश न होने के कारण इन प्राकृतिक जलस्रोतों में भी पानी काफी कम हो गया है, जिससे समस्या और भी गहरी हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि जल शक्ति विभाग इस पंचायत को पानी मुहैया नहीं करवा पा रहा है। कोरो कैंथडी के प्रधान नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि उन्होंने जल शक्ति विभाग से कई बार अपील की है कि पंचायत में पानी की किल्लत गहरा गई है और हर घर के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रधान ने बताया कि बार-बार अपील के बावजूद आज तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पाया है। उधर, जलशक्ति विभाग उपमंडल धर्मपुर के सहायक अभियंता भानु उदय ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस पंचायत को जल्द ही पानी मुहैया करवाया जाएगा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
धर्मपुर (सोलन)। जिला सोलन की कोरो कैंथडी पंचायत में गिरी पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति लंबे समय से ठप पड़ी है, जिससे ग्रामीण गंभीर पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। पंचायत में गिरी पेयजल योजना से पिछले काफी समय से पीने का पानी नहीं मिल रहा है। पानी न मिलने के कारण ग्रामीण अब पूरी तरह से प्राकृतिक जलस्रोतों पर निर्भर हैं। मौजूदा समय में बारिश न होने के कारण इन प्राकृतिक जलस्रोतों में भी पानी काफी कम हो गया है, जिससे समस्या और भी गहरी हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि जल शक्ति विभाग इस पंचायत को पानी मुहैया नहीं करवा पा रहा है। कोरो कैंथडी के प्रधान नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि उन्होंने जल शक्ति विभाग से कई बार अपील की है कि पंचायत में पानी की किल्लत गहरा गई है और हर घर के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रधान ने बताया कि बार-बार अपील के बावजूद आज तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पाया है। उधर, जलशक्ति विभाग उपमंडल धर्मपुर के सहायक अभियंता भानु उदय ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस पंचायत को जल्द ही पानी मुहैया करवाया जाएगा।