{"_id":"6935d1242a1658192d002b60","slug":"special-provisions-made-in-the-scheduled-tribes-protection-act-solan-news-c-176-1-ssml1042-158727-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: अनुसूचित जनजाति सुरक्षा अधिनियम में किए विशेष प्रावधान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: अनुसूचित जनजाति सुरक्षा अधिनियम में किए विशेष प्रावधान
विज्ञापन
विज्ञापन
अर्की कॉलेज में विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
अर्की (सोलन)। राजकीय महाविद्यालय अर्की में समाजशास्त्र विभाग की ओर से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में तहसील कल्याण अधिकारी राकेश कुमार, अधिवक्ता रमन शर्मा, बातल पंचायत के वार्ड सदस्य राजेंद्र शर्मा, कंप्यूटर सेंटर के संचालक रजनीश राठौर, प्रो. यशपाल शर्मा और डॉ. अमित ने भाग लिया। अधिवक्ता रमन शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति सुरक्षा अधिनियम से अपराधों के निवारण के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं और इस एक्ट का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। तहसील कल्याण अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से महिला सशक्तीकरण और सामाजिक आर्थिक सुरक्षा के लिए शगुन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पुनर्विवाह आर्थिक सहायता, स्वरोजगार के लिए युवाओं को कौशल विकास भत्ता आदि योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने नशे के दुष्प्रभाव और विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की सलाह भी दी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
अर्की (सोलन)। राजकीय महाविद्यालय अर्की में समाजशास्त्र विभाग की ओर से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में तहसील कल्याण अधिकारी राकेश कुमार, अधिवक्ता रमन शर्मा, बातल पंचायत के वार्ड सदस्य राजेंद्र शर्मा, कंप्यूटर सेंटर के संचालक रजनीश राठौर, प्रो. यशपाल शर्मा और डॉ. अमित ने भाग लिया। अधिवक्ता रमन शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति सुरक्षा अधिनियम से अपराधों के निवारण के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं और इस एक्ट का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। तहसील कल्याण अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से महिला सशक्तीकरण और सामाजिक आर्थिक सुरक्षा के लिए शगुन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पुनर्विवाह आर्थिक सहायता, स्वरोजगार के लिए युवाओं को कौशल विकास भत्ता आदि योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने नशे के दुष्प्रभाव और विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की सलाह भी दी।