{"_id":"6935d1b66368a9ec3c08fad6","slug":"sub-post-office-gets-approval-in-koron-kanthadi-panchayat-solan-news-c-176-1-sln1009-158702-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: कोरों कैंथड़ी पंचायत में उपडाकघर को मिली मंजूरी,","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: कोरों कैंथड़ी पंचायत में उपडाकघर को मिली मंजूरी,
विज्ञापन
विज्ञापन
8,000 की आबादी को मिलेगी राहत, 10 किलोमीटर दूर कुमारहट्टी नहीं जारा पड़ेगा
संवाद न्यूज एजेंसी
धर्मपुर (सोलन)। विकास खंड सोलन की ग्राम पंचायत कोरों कैंथड़ी के ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत की खबर है। डाक विभाग मंडल सोलन ने यहां जल्द ही उपडाकघर खोलने को हरी झंडी दे दी है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद स्थानीय लोगों को डाक संबंधी कार्यों के लिए अब 10 किलोमीटर दूर कुमारहट्टी तक का सफर तय नहीं करना पड़ेगा। कोरों कैंथड़ी सहित आसपास के आधा दर्जन छोटे-बड़े गांवों की करीब 5,000 से 8,000 की आबादी को इसका सीधा लाभ मिलेगा। कोरों कैंथड़ी में उपडाकघर के भवन की तलाश तेज कर दी गई है। आगामी दिनों में सांसद सुरेश कश्यप और अनुराग ठाकुर इसका विधिवत शुभारंभ करेंगे। पंचायत प्रधान नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि लंबे समय से चली आ रही इस मांग पर केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई है। उपडाकघर खुलने से लोग आसानी से केंद्र सरकार की डाक विभाग योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
धर्मपुर (सोलन)। विकास खंड सोलन की ग्राम पंचायत कोरों कैंथड़ी के ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत की खबर है। डाक विभाग मंडल सोलन ने यहां जल्द ही उपडाकघर खोलने को हरी झंडी दे दी है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद स्थानीय लोगों को डाक संबंधी कार्यों के लिए अब 10 किलोमीटर दूर कुमारहट्टी तक का सफर तय नहीं करना पड़ेगा। कोरों कैंथड़ी सहित आसपास के आधा दर्जन छोटे-बड़े गांवों की करीब 5,000 से 8,000 की आबादी को इसका सीधा लाभ मिलेगा। कोरों कैंथड़ी में उपडाकघर के भवन की तलाश तेज कर दी गई है। आगामी दिनों में सांसद सुरेश कश्यप और अनुराग ठाकुर इसका विधिवत शुभारंभ करेंगे। पंचायत प्रधान नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि लंबे समय से चली आ रही इस मांग पर केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई है। उपडाकघर खुलने से लोग आसानी से केंद्र सरकार की डाक विभाग योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।