सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Solan News ›   Farmers spend nights in the fields in the bitter cold, Nilgais add to the woes

Solan News: कड़ाके की ठंड में खेतों में रातें काट रहे किसान, नीलगायों ने बढ़ाई मुसीबत

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:17 AM IST
विज्ञापन
Farmers spend nights in the fields in the bitter cold, Nilgais add to the woes
नालागढ़ क्षेत्र में किसान खेत में बैठने के लिए आशियना बना कर दे रहे ठिकरी पहरा- स्रोत- ग्रामीण।
विज्ञापन
नालागढ़ की आधा दर्जन पंचायतों में गेहूं की फसल को कर रहीं चौपट, तारबंदी भी हो रही फेल
Trending Videos

सरकार से समस्या के स्थायी समाधान की उठाई मांग

संवाद न्यूज एजेंसी
नालागढ़ (सोलन) नालागढ़ उपमंडल में जंगल से सटी पंचायतों में इन दिनों नीलगायों का आतंक बना हुआ है। नीलगायों का झुंड रात के समय खेतों में घुसकर गेहूं की फसल को तहस-नहस कर रहा हैं। इस समस्या से परेशान किसान कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बावजूद रातों को खेतों में ठिकरी पहरा देने को मजबूर हैं। इन पंचायतों में सबसे ज्यादा दहशत जंगल के साथ लगती पंचायत बघेरी, ढांग निहली, बरूणा, पंजेहरा, मस्तानपुरा, बगलैहड़ और बेरछा के किसान नीलगायों से सर्वाधिक परेशान हैं। किसानों का कहना है कि उन्होंने फसलों को बचाने के लिए खेतों के चारों ओर तारबंदी भी की है, लेकिन भारी-भरकम नीलगायें इसके ऊपर से छलांग लगाकर खेतों में दाखिल हो जाती हैं और सुबह तक पूरी फसल चौपट कर देती हैं। महंगे बीज पर फिर रहा पानी ढांग निहली के किसान सदा राम, पंजेहरा के राजेंद्र कुमार और बरुणा के विनोद ठाकुर सहित अन्य किसानों ने बताया कि कई क्षेत्रों में विभाग को वापस बेचने के उद्देश्य से महंगा बीज गेहूं लगाया गया है। अगर नील गायें इसी तरह फसल बर्बाद करती रहीं, तो किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा। किसानों का कहना है कि अब उनके पास पूरी-पूरी रात जागकर रखवाली करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। सरकार से लगाई गुहार प्रभावित पंचायतों के प्रतिनिधियों और किसानों ने सरकार व संबंधित विभाग से मांग की है कि जंगली जानवरों के इस आतंक से उन्हें स्थायी राहत दिलाई जाए। किसानों ने नुकसान का उचित मुआवजा देने की भी अपील की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed