{"_id":"693f00666ca65da3800c1401","slug":"himalayan-queen-train-does-not-stop-at-solan-passengers-are-upset-solan-news-c-176-1-ssml1042-159216-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: हिमालयन क्वीन रेल सोलन में स्टॉपेज नहीं, यात्री परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: हिमालयन क्वीन रेल सोलन में स्टॉपेज नहीं, यात्री परेशान
विज्ञापन
विज्ञापन
कालका-शिमला ट्रैक पर धर्मपुर और बड़ोग मेंं है स्टॉपेज, यात्रियों को हो रही परेशानी
आदित्य सोफत
सोलन। विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल लाइन पर चलने वाली हिमालयन क्वीन 52455 ट्रेन के दो ही स्टेशनों पर स्टॉपेज होने से पर्यटक लाभ नहीं ले पा रहे हैं। अप और डाउन में केवल धर्मपुर और बड़ोग में स्टॉपेज दिया है। हैरत की बात तो ये है कि रेलवे बोर्ड की ओर से जिला मुख्यालय सोलन में ही ट्रेन का स्टॉपेज नहीं दिया है। इससे काफी यात्रियों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। यात्रियों को अहम स्टेशनों से उतरने व चढ़ने में भी दिक्कत आती हैं। वहीं, ट्रेन के देरी से शिमला से कालका की ओर जाने के कारण भी यात्रियों को फायदा नहीं मिल रहा है। डाउन में ट्रेन देरी से शिमला से आने पर खाली ही कालका पहुंच रही है। वहीं, डाउन में भी ट्रेन के चार ही स्टॉपेज दिए हैं, जबकि अन्य ट्रेनों के सभी अहम रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज बनाए गए हैं। बता दें कि कालका-शिमला रेल लाइन पर 52455 हिमालयन क्वीन ट्रेन सुबह 11:55 बजे कालका से शिमला की ओर निकलती है। इससे पहले 52459 कालका-शिमला एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 7:00 बजे कालका से शिमला की ओर जाती है। ऐसे में करीब छह घंटे बाद हिमालयन क्वीन शिमला की ओर चलती है। इस ट्रेन में सोलन आने वाली सवारियों को बड़ोग रेलवे स्टेशन उतरना पड़ता है। बड़ोग रेलवे स्टेशन से सड़क की काफी दूरी होने के कारण पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी तरह शिमला से जब डाउन में ट्रेन चलती है तो भी बड़ोग व धर्मपुर ही रुकती है। इसके बाद ट्रेन का कालका में ही स्टॉपेज है। अगर इस ट्रेन का सोलन में स्टॉपेज दिया जाए तो लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। वहीं इस कारण ट्रेन का समय में बदलाव करने की मांग की जा रही है। इसे लेकर सोलन से नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कुल राकेश पंत ने भी रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने आग्रह किया है कि हिमालयन क्वीन 52455 और 52456 के स्टॉपेज बढ़ाए जाए। संवाद
इनसेट
कोरोना से पहले एक दिन अप और दूसरे दिन डाउन में जाती थी ट्रेन
कोरोना काल से पहले हिमालयन क्वीन का एक दिन कालका से शिमला और दूसरे दिन शिमला से कालका की ओर आती है, लेकिन कोरोना काल के बाद समय को पूरी तरह से बदल दिया गया है। इसका असर सीधे तौर पर हानि लोगों को हो रही है। वहीं, 52456 हिमालयन क्वीन शाम 6:40 बजे चल रही है। ऐसे में ट्रेन रात 11:30 बजे कालका पहुंचती है।
कोट
हिमालय क्वीन ट्रेन की समयसारिणी का रिव्यू किया जाएगा। अगर सोलन में स्टॉपेज बनाना है तो इस बारे में भी देखा जाएगा। लोगों की सुविधा के लिए रेलवे बोर्ड की ओर से कार्य किया जा रहा है।
-नवीन कुमार,वाणिज्य प्रबंधक अधिकारी, अंबाला मंडल
Trending Videos
आदित्य सोफत
सोलन। विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल लाइन पर चलने वाली हिमालयन क्वीन 52455 ट्रेन के दो ही स्टेशनों पर स्टॉपेज होने से पर्यटक लाभ नहीं ले पा रहे हैं। अप और डाउन में केवल धर्मपुर और बड़ोग में स्टॉपेज दिया है। हैरत की बात तो ये है कि रेलवे बोर्ड की ओर से जिला मुख्यालय सोलन में ही ट्रेन का स्टॉपेज नहीं दिया है। इससे काफी यात्रियों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। यात्रियों को अहम स्टेशनों से उतरने व चढ़ने में भी दिक्कत आती हैं। वहीं, ट्रेन के देरी से शिमला से कालका की ओर जाने के कारण भी यात्रियों को फायदा नहीं मिल रहा है। डाउन में ट्रेन देरी से शिमला से आने पर खाली ही कालका पहुंच रही है। वहीं, डाउन में भी ट्रेन के चार ही स्टॉपेज दिए हैं, जबकि अन्य ट्रेनों के सभी अहम रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज बनाए गए हैं। बता दें कि कालका-शिमला रेल लाइन पर 52455 हिमालयन क्वीन ट्रेन सुबह 11:55 बजे कालका से शिमला की ओर निकलती है। इससे पहले 52459 कालका-शिमला एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 7:00 बजे कालका से शिमला की ओर जाती है। ऐसे में करीब छह घंटे बाद हिमालयन क्वीन शिमला की ओर चलती है। इस ट्रेन में सोलन आने वाली सवारियों को बड़ोग रेलवे स्टेशन उतरना पड़ता है। बड़ोग रेलवे स्टेशन से सड़क की काफी दूरी होने के कारण पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी तरह शिमला से जब डाउन में ट्रेन चलती है तो भी बड़ोग व धर्मपुर ही रुकती है। इसके बाद ट्रेन का कालका में ही स्टॉपेज है। अगर इस ट्रेन का सोलन में स्टॉपेज दिया जाए तो लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। वहीं इस कारण ट्रेन का समय में बदलाव करने की मांग की जा रही है। इसे लेकर सोलन से नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कुल राकेश पंत ने भी रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने आग्रह किया है कि हिमालयन क्वीन 52455 और 52456 के स्टॉपेज बढ़ाए जाए। संवाद
इनसेट
कोरोना से पहले एक दिन अप और दूसरे दिन डाउन में जाती थी ट्रेन
कोरोना काल से पहले हिमालयन क्वीन का एक दिन कालका से शिमला और दूसरे दिन शिमला से कालका की ओर आती है, लेकिन कोरोना काल के बाद समय को पूरी तरह से बदल दिया गया है। इसका असर सीधे तौर पर हानि लोगों को हो रही है। वहीं, 52456 हिमालयन क्वीन शाम 6:40 बजे चल रही है। ऐसे में ट्रेन रात 11:30 बजे कालका पहुंचती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
हिमालय क्वीन ट्रेन की समयसारिणी का रिव्यू किया जाएगा। अगर सोलन में स्टॉपेज बनाना है तो इस बारे में भी देखा जाएगा। लोगों की सुविधा के लिए रेलवे बोर्ड की ओर से कार्य किया जा रहा है।
-नवीन कुमार,वाणिज्य प्रबंधक अधिकारी, अंबाला मंडल