{"_id":"693db734d3cd9f829f0208a9","slug":"nalagarh-industries-association-expanded-its-executive-committee-solan-news-c-176-1-ssml1044-159122-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: नालागढ़ उद्योग संघ ने किया कार्यकारिणी का विस्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: नालागढ़ उद्योग संघ ने किया कार्यकारिणी का विस्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
हरबंस पटियाल को बनाया उपाध्यक्ष व प्रवक्ता
संवाद न्यूज एजेंसी
नालागढ़ (सोलन)। नालागढ़ उद्योग संघ के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए हरबंस पटियाल को उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता चुना। नालागढ़ के एक निजी होटल में नालागढ़ उद्योग संघ के अध्यक्ष अनिल शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से दो वर्ष के लिए नालागढ़ उद्योग संघ की पूरी कार्यकारिणी को चुना गया। इसमें विनोद खुराना, संजीव अग्रवाल, सुबोध गुप्ता, राम गोपाल अग्रवाल, अर्चना त्यागी, विनोद अग्रवाल, वीके जोशी, कर्णजीव अरोड़ा को पैर्टन चुना गया। इसके अलावा वरुण राव महासचिव, सलिल तलवार अतिरिक्त सचिव, रवि निरंकारी मुख्य सलाहकार,मनोज गुप्ता व राजेश ठाकुर सलाहकार, हिमांशु चड्डा,हरप्रीत सैनी, संजीव मोदी,बीएस ठाकुर,अंजलि शर्मा व एसके तनवर को उपाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा, संगठन सचिव परमल सिंह व संजय पटियाल, कोषाध्यक्ष रजनीश कुमार, चीफ सेक्रेटरी जेएस सैलारिया, रामेश्वर सिंह, सलिल तलवार, वीके शर्मा, डॉण् आशिमा जैन व अंकुश दत्त सचिव, कमलेश शुक्ला, शमशेर सिंह, मनोज राणा, कुलदीप राणा व आरपी लोंगिया संयुक्त सचिव, रणेश राणा, शेर सिंह, विपिन शर्मा व अरुणी पाठक मीडिया काऑर्डिनेटर चुने गए। इसके अतिरिक्त साहिल बंसल,डीके मल्होत्रा ,रवि पगारिया,कपिल सिंह, सिद्धार्थ जैन, नवल शर्मा, हितेंद्र चावला, सुधीर मंगी, गौरव सेक्सना, जितेंद्र शर्मा, रविंद्र सैनी, दिवांग अजमेरा, सोहन त्यागी,प्रेम वर्मा,जय लाल,शशि सकलानी,संजय शर्मा, एपी सपरा व सुनील धीमान कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया। इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल शर्मा ने सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया कि सभी लोग नालागढ़ उद्योग संघ को मजबूत करने के लिए कार्य करें और अपने आस पास के अन्य उद्योगपतियों को अपने साथ जोड़ें ताकि नालागढ़ उद्योग संघ की सदस्य संख्या ओर बढ़ सके
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नालागढ़ (सोलन)। नालागढ़ उद्योग संघ के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए हरबंस पटियाल को उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता चुना। नालागढ़ के एक निजी होटल में नालागढ़ उद्योग संघ के अध्यक्ष अनिल शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से दो वर्ष के लिए नालागढ़ उद्योग संघ की पूरी कार्यकारिणी को चुना गया। इसमें विनोद खुराना, संजीव अग्रवाल, सुबोध गुप्ता, राम गोपाल अग्रवाल, अर्चना त्यागी, विनोद अग्रवाल, वीके जोशी, कर्णजीव अरोड़ा को पैर्टन चुना गया। इसके अलावा वरुण राव महासचिव, सलिल तलवार अतिरिक्त सचिव, रवि निरंकारी मुख्य सलाहकार,मनोज गुप्ता व राजेश ठाकुर सलाहकार, हिमांशु चड्डा,हरप्रीत सैनी, संजीव मोदी,बीएस ठाकुर,अंजलि शर्मा व एसके तनवर को उपाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा, संगठन सचिव परमल सिंह व संजय पटियाल, कोषाध्यक्ष रजनीश कुमार, चीफ सेक्रेटरी जेएस सैलारिया, रामेश्वर सिंह, सलिल तलवार, वीके शर्मा, डॉण् आशिमा जैन व अंकुश दत्त सचिव, कमलेश शुक्ला, शमशेर सिंह, मनोज राणा, कुलदीप राणा व आरपी लोंगिया संयुक्त सचिव, रणेश राणा, शेर सिंह, विपिन शर्मा व अरुणी पाठक मीडिया काऑर्डिनेटर चुने गए। इसके अतिरिक्त साहिल बंसल,डीके मल्होत्रा ,रवि पगारिया,कपिल सिंह, सिद्धार्थ जैन, नवल शर्मा, हितेंद्र चावला, सुधीर मंगी, गौरव सेक्सना, जितेंद्र शर्मा, रविंद्र सैनी, दिवांग अजमेरा, सोहन त्यागी,प्रेम वर्मा,जय लाल,शशि सकलानी,संजय शर्मा, एपी सपरा व सुनील धीमान कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया। इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल शर्मा ने सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया कि सभी लोग नालागढ़ उद्योग संघ को मजबूत करने के लिए कार्य करें और अपने आस पास के अन्य उद्योगपतियों को अपने साथ जोड़ें ताकि नालागढ़ उद्योग संघ की सदस्य संख्या ओर बढ़ सके