सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Solan News ›   The government has changed the chief guest of the Republic Day celebrations for the third time, now Shandil will come.

Solan News: सरकार ने तीसरी बार बदला गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्यातिथि, अब शांडिल आएंगे

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:56 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चार दिन में तीन बार बदल दिए मंत्री, पहले गोमा, फिर धर्माणी किए थे तय
Trending Videos

ठोडो मैदान में होगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी

सोलन। ठोडो मैदान सोलन में होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सरकार मुख्यातिथि ही तय नहीं कर पा रही। मात्र चार दिन में ही तीसरी बार सरकार ने तीन बाद मंत्रियों के नाम बदल दिए। इससे अब कहीं न कहीं लोग भी इस पर सवाल उठाने लगे हैं। इसमें 20 जनवरी को उपायुक्त की ओर से आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल और विधि मंत्री यादविंद्र गोमा के आने को लेकर प्रेस नोट जारी किया था और उनका पूरा शेड्यूल भी दिया था, जबकि 22 जनवरी को गोमा के शेड्यूल में बदलाव कर नगर नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा एवं व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी को गणतंत्र दिवस परेड का मुख्यातिथि बना दिया। वहीं अब 24 जनवरी को दोबारा से उपायुक्त की ओर से प्रेस नोट जारी किया गया, जिसमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल को मुख्यातिथि बनाया गया है। हालांकि अभी भी गणतंत्र दिवस परेड में एक दिन बाकी है। ऐसा पहली बार हुआ है कि गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर चार दिन में तीन बार मुख्यातिथि बदल दिया गया हो। हालांकि यह साफ नहीं हुआ है कि बार-बार मुख्यातिथि क्यों बदले जा रहे हैं। मगर इसे लेकर शहर में चर्चाओं का माहौल गर्म है।
ठोडो मैदान में 11.00 बजे फहराएंगे तिरंगा
उपायुक्त के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यातिथि होंगे। वह सर्वप्रथम प्रातः 10:40 बजे कारगिल शहीद स्मारक पर कृतज्ञ प्रदेश वासियों एवं जिला वासियों की ओर से शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। तदोपरांत प्रातः 11.00 बजे ठोडो मैदान में ध्वज फहराएंगे। मुख्यातिथि उसके उपरांत पुलिस, गृह रक्षा व अन्य टुकड़ियों की मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर वह उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं अन्य को सम्मानित भी करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed