सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Una News ›   10,000 devotees bow down at the Maa Chintpurni Temple

Una News: मां चिंतपूर्णी मंदिर में 10000 भक्त नतमस्तक

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Sun, 21 Dec 2025 06:53 PM IST
विज्ञापन
10,000 devotees bow down at the Maa Chintpurni Temple
विज्ञापन
दोपहर बाद श्रद्धालुओं की लाइनें पुराने बस स्टैंड तक पहुंची
Trending Videos


संवाद न्यूज एजेंसी

चिंतपूर्णी (ऊना)। विश्व प्रसिद्ध मां चिंतपूर्णी मंदिर में रविवार को 10 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया और पूजा अर्चना की। दोपहर तक श्रद्धालुओं की लाइनें नदारद रहीं। दोपहर बाद श्रद्धालुओं की लाइनें पुराने बस स्टैंड तक पहुंच गईं। ठंड के मौसम के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी दर्ज की जा रही है। मैदानी इलाकों में धुंध छा जाने के कारण श्रद्धालुओं की आवाजाही धीमी हो रही। इस कारण बाजार के दुकानदार भी सुस्त नजर आए। स्थानीय दुकानदार राजेश, विक्की, रमन मदन, नवीन ने बताया कि रविवार को श्रद्धालुओं की संख्या कम होने के चलते कारोबार ढीला रहा। दोपहर बाद थोड़ी रौनक हुई तो कुछ कामकाज हुआ। दर्शनों के लिए आए श्रद्धालु अंशुल, सुरजीत, रजनी, हिमांशु इत्यादि ने बताया कि रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने पर जल्दी दर्शन कर पाए। श्रद्धालु माता के जयकारे लगाते, भेंटें गाते हुए श्रद्धापूर्वक मंदिर पहुंच रहे थे। सुगम दर्शन प्रणाली से भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई। ध्यान रहे कि मां चिंतपूर्णी दरबार में रविवार और मंगलवार को श्रद्धालुओं की आमद अच्छी खासी रहती है। खासकर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचते हैं। हालांकि, मौसम से जुड़ी दुश्वारियों के कारण कई बार भक्तों की संख्या कम रहती है। लेकिन, कई बार श्रद्धालु बारिश के बीच भी मां के प्रति अपनी अपार श्रद्धा लेकर मां के दरबार पहुंचते हैं।
मंदिर अधिकारी अजय मंडियाल ने बताया कि रविवार को 10 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया और पूजा अर्चना की। मंदिर प्रशासन की ओर से उचित व्यवस्था की गई है। कहा कि अगर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा होती है तो मंदिर प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed