{"_id":"6947fc46947d47fa3d02f309","slug":"serving-the-disabled-is-worship-of-god-prabhashankar-una-news-c-93-1-una1002-175778-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिव्यांगजनों की सेवा ही ईश्वर की पूजा : प्रभाशंकर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिव्यांगजनों की सेवा ही ईश्वर की पूजा : प्रभाशंकर
विज्ञापन
विज्ञापन
विशेष बच्चों के स्कूल आश्रय में मनाया जनचेतना समारोह
सक्षम भारत के तहत 350 जिलों में हो रहा दिव्यांगजनों की सेवा का काम
संवाद न्यूज एजेंसी
मैहतपुर ( ऊना )। लोअर देहलां स्थित विशेष बच्चों के स्कूल आश्रय में रविवार को मानवाधिकार संरक्षण प्रकोष्ठ एवं कल्याण परिसंघ, ऊना के तत्वावधान में जनचेतना समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप वंदना से हुई। इसके बाद स्कूल के विशेष बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
मुख्य वक्ता अभय गुप्ता ने कहा कि सक्षम भारत के माध्यम से देश के लगभग 350 जिलों में दिव्यांगजन सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। हर जिले में इस तरह के समारोह आयोजित कर समाज के अन्य लोगों को इनकी सेवा से जोड़ना हमारा लक्ष्य है। मंच संचालक नरेंद्र निर्मोही ने कहा कि पिछले कई वर्षों से वे इन दिव्यांग बच्चों की सेवा में लगे हुए हैं और इस दौरान उन्हें अनेक लोगों का सहयोग मिला है। इस स्कूल के 95 बच्चों में से कुछ अब रोजगार में हैं। मुख्य अतिथि प्रभाशंकर शारदा ने कहा कि खुद को पूर्ण समझने वाले भी वास्तव में पूर्ण नहीं हैं। समाज के इन दिव्यांगजनों की सेवा में लगे लोग ही वास्तविक रूप से पूर्ण हैं। संस्था के अध्यक्ष सुरेश ऐरी ने कहा कि यह कार्य ईश्वरीय है और स्वयं ही हो रहा है। उन्होंने मानवाधिकारों और मानवता की सेवा में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
दिव्यांग बच्चों ने अज जो भी हो जाए पापा, स्कूल नी जाना मैं और पंजाबी भंगड़ा खेड़न दे दिन चार प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब खुश किया। इस अवसर पर देहलां निवासी पंडित गिरधारी लाल, नया नंगल से आनंद राज मलिक, बसदेहड़ा से अमृतसरिया कौशल और विवेक सूद को मरणोपरांत सम्मानित किया गया।
Trending Videos
सक्षम भारत के तहत 350 जिलों में हो रहा दिव्यांगजनों की सेवा का काम
संवाद न्यूज एजेंसी
मैहतपुर ( ऊना )। लोअर देहलां स्थित विशेष बच्चों के स्कूल आश्रय में रविवार को मानवाधिकार संरक्षण प्रकोष्ठ एवं कल्याण परिसंघ, ऊना के तत्वावधान में जनचेतना समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप वंदना से हुई। इसके बाद स्कूल के विशेष बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
मुख्य वक्ता अभय गुप्ता ने कहा कि सक्षम भारत के माध्यम से देश के लगभग 350 जिलों में दिव्यांगजन सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। हर जिले में इस तरह के समारोह आयोजित कर समाज के अन्य लोगों को इनकी सेवा से जोड़ना हमारा लक्ष्य है। मंच संचालक नरेंद्र निर्मोही ने कहा कि पिछले कई वर्षों से वे इन दिव्यांग बच्चों की सेवा में लगे हुए हैं और इस दौरान उन्हें अनेक लोगों का सहयोग मिला है। इस स्कूल के 95 बच्चों में से कुछ अब रोजगार में हैं। मुख्य अतिथि प्रभाशंकर शारदा ने कहा कि खुद को पूर्ण समझने वाले भी वास्तव में पूर्ण नहीं हैं। समाज के इन दिव्यांगजनों की सेवा में लगे लोग ही वास्तविक रूप से पूर्ण हैं। संस्था के अध्यक्ष सुरेश ऐरी ने कहा कि यह कार्य ईश्वरीय है और स्वयं ही हो रहा है। उन्होंने मानवाधिकारों और मानवता की सेवा में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिव्यांग बच्चों ने अज जो भी हो जाए पापा, स्कूल नी जाना मैं और पंजाबी भंगड़ा खेड़न दे दिन चार प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब खुश किया। इस अवसर पर देहलां निवासी पंडित गिरधारी लाल, नया नंगल से आनंद राज मलिक, बसदेहड़ा से अमृतसरिया कौशल और विवेक सूद को मरणोपरांत सम्मानित किया गया।