{"_id":"6947fa10d5a87bb90c0ead31","slug":"three-roads-will-be-improved-in-kutlahad-at-a-cost-of-rs-25-crore-una-news-c-93-1-ssml1048-175797-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: कुटलैहड़ में 25 करोड़ से चकाचक होंगी तीन सड़कें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: कुटलैहड़ में 25 करोड़ से चकाचक होंगी तीन सड़कें
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्माण कार्य में बरसाती पानी की निकासी का रहेगा विकल्प
संवाद न्यूज एजेंसी
नारी (ऊना)। जिले के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत लगभग पीएमएसवाई परियोजना के अंतर्गत 25 करोड़ की लागत से सड़कों की दशा सुधारी जाएगी। इसमें गांव त्यूड़ी से धमांदरी बाया बंदोली 10 किमी, गांव बसाल पुली से नंगल सलांगडी 10 किमी, गांव अंबेडा से धमांदरी आठ किमी यानी कुल 28 किमी लंबी सड़कें मजबूती के साथ चकाचक होंगी। इन सड़कों के दोनों और डंगे भी लगाए जा रहे तथा बरसाती पानी की निकासी का भी प्रबंध किया जा रहा। जानकारी के अनुसार इन सड़क मार्गों के लिए लगभग 25 करोड़ रुपये बजट खर्च किया जा रहा जोकि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत लोक निर्माण विभाग के सब डिवीजन बसाल के अंतर्गत पड़ता है। कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है। भारी वर्षा से सड़कों को टूटने से बचाने के लिए सीमेंट ट्रीटेड बेस (सीटीबी) सिस्टम के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। इससे सड़कें जल्दी खराब नहीं होंगी और प्राकृतिक आपदा का असर भी आसानी से नहीं होगा। 28 किलोमीटर लंबी उक्त सड़कों के लिए बजट प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत स्वीकृत हुआ है। इस निर्माण कार्य से विस क्षेत्र की 12 पंचायतों के 16 गांव की 30 हजार आबादी लाभान्वित होगी। ग्रामीणों में सुरेश कुमार, राम कुमार, बलराम बबलू, राज कुमार, ब्रिज मोहन, मोहिंद्र पाल, सौरभ ठाकुर, राकेश ठाकुर, राम कुमार शर्मा, कमल चौधरी का कहना है कि विस क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कार्य होने से सफर पहले के मुकाबले सहज होगा। वहीं, बरसात में भी अब कोई दिक्कत नहीं होगी। सड़कों के दोनों ओर नालियां और ड़ंगों का निर्माण होने से पानी से जलभराव भी नहीं होगा।
बाक्स
सड़कों का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा। निर्माण कार्य में यह विशेष ध्यान रखा जा रहा कि पानी की मार से सड़कें जल्द खराब न हों। मार्च 2026 तक इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य भी रखा गया है।
विशाल कुमार, कनिष्ठ अभियंता, लोक निर्माण विभाग, बसाल।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नारी (ऊना)। जिले के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत लगभग पीएमएसवाई परियोजना के अंतर्गत 25 करोड़ की लागत से सड़कों की दशा सुधारी जाएगी। इसमें गांव त्यूड़ी से धमांदरी बाया बंदोली 10 किमी, गांव बसाल पुली से नंगल सलांगडी 10 किमी, गांव अंबेडा से धमांदरी आठ किमी यानी कुल 28 किमी लंबी सड़कें मजबूती के साथ चकाचक होंगी। इन सड़कों के दोनों और डंगे भी लगाए जा रहे तथा बरसाती पानी की निकासी का भी प्रबंध किया जा रहा। जानकारी के अनुसार इन सड़क मार्गों के लिए लगभग 25 करोड़ रुपये बजट खर्च किया जा रहा जोकि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत लोक निर्माण विभाग के सब डिवीजन बसाल के अंतर्गत पड़ता है। कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है। भारी वर्षा से सड़कों को टूटने से बचाने के लिए सीमेंट ट्रीटेड बेस (सीटीबी) सिस्टम के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। इससे सड़कें जल्दी खराब नहीं होंगी और प्राकृतिक आपदा का असर भी आसानी से नहीं होगा। 28 किलोमीटर लंबी उक्त सड़कों के लिए बजट प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत स्वीकृत हुआ है। इस निर्माण कार्य से विस क्षेत्र की 12 पंचायतों के 16 गांव की 30 हजार आबादी लाभान्वित होगी। ग्रामीणों में सुरेश कुमार, राम कुमार, बलराम बबलू, राज कुमार, ब्रिज मोहन, मोहिंद्र पाल, सौरभ ठाकुर, राकेश ठाकुर, राम कुमार शर्मा, कमल चौधरी का कहना है कि विस क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कार्य होने से सफर पहले के मुकाबले सहज होगा। वहीं, बरसात में भी अब कोई दिक्कत नहीं होगी। सड़कों के दोनों ओर नालियां और ड़ंगों का निर्माण होने से पानी से जलभराव भी नहीं होगा।
बाक्स
सड़कों का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा। निर्माण कार्य में यह विशेष ध्यान रखा जा रहा कि पानी की मार से सड़कें जल्द खराब न हों। मार्च 2026 तक इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य भी रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विशाल कुमार, कनिष्ठ अभियंता, लोक निर्माण विभाग, बसाल।