सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Una News ›   Three roads will be improved in Kutlahad at a cost of Rs 25 crore.

Una News: कुटलैहड़ में 25 करोड़ से चकाचक होंगी तीन सड़कें

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Sun, 21 Dec 2025 07:15 PM IST
विज्ञापन
Three roads will be improved in Kutlahad at a cost of Rs 25 crore.
विज्ञापन
निर्माण कार्य में बरसाती पानी की निकासी का रहेगा विकल्प
Trending Videos


संवाद न्यूज एजेंसी

नारी (ऊना)। जिले के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत लगभग पीएमएसवाई परियोजना के अंतर्गत 25 करोड़ की लागत से सड़कों की दशा सुधारी जाएगी। इसमें गांव त्यूड़ी से धमांदरी बाया बंदोली 10 किमी, गांव बसाल पुली से नंगल सलांगडी 10 किमी, गांव अंबेडा से धमांदरी आठ किमी यानी कुल 28 किमी लंबी सड़कें मजबूती के साथ चकाचक होंगी। इन सड़कों के दोनों और डंगे भी लगाए जा रहे तथा बरसाती पानी की निकासी का भी प्रबंध किया जा रहा। जानकारी के अनुसार इन सड़क मार्गों के लिए लगभग 25 करोड़ रुपये बजट खर्च किया जा रहा जोकि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत लोक निर्माण विभाग के सब डिवीजन बसाल के अंतर्गत पड़ता है। कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है। भारी वर्षा से सड़कों को टूटने से बचाने के लिए सीमेंट ट्रीटेड बेस (सीटीबी) सिस्टम के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। इससे सड़कें जल्दी खराब नहीं होंगी और प्राकृतिक आपदा का असर भी आसानी से नहीं होगा। 28 किलोमीटर लंबी उक्त सड़कों के लिए बजट प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत स्वीकृत हुआ है। इस निर्माण कार्य से विस क्षेत्र की 12 पंचायतों के 16 गांव की 30 हजार आबादी लाभान्वित होगी। ग्रामीणों में सुरेश कुमार, राम कुमार, बलराम बबलू, राज कुमार, ब्रिज मोहन, मोहिंद्र पाल, सौरभ ठाकुर, राकेश ठाकुर, राम कुमार शर्मा, कमल चौधरी का कहना है कि विस क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कार्य होने से सफर पहले के मुकाबले सहज होगा। वहीं, बरसात में भी अब कोई दिक्कत नहीं होगी। सड़कों के दोनों ओर नालियां और ड़ंगों का निर्माण होने से पानी से जलभराव भी नहीं होगा।
बाक्स
सड़कों का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा। निर्माण कार्य में यह विशेष ध्यान रखा जा रहा कि पानी की मार से सड़कें जल्द खराब न हों। मार्च 2026 तक इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य भी रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

विशाल कुमार, कनिष्ठ अभियंता, लोक निर्माण विभाग, बसाल।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed