{"_id":"6947ffcc5032e2a4540168ea","slug":"polio-vaccine-administered-to-39312-children-in-the-district-una-news-c-93-1-una1002-175825-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: जिले में 39,312 बच्चों को पिलाई पोलियो वैक्सीन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: जिले में 39,312 बच्चों को पिलाई पोलियो वैक्सीन
विज्ञापन
विज्ञापन
वंचित बच्चों के लिए दो दिन चलेगा घर-घर अभियान
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। जिले में पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन 39,312 बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन (ओपीवी) दी गई। जिलेभर में 362 पोलियो बूथ, 13 ट्रांजिट बूथ और 10 मोबाइल टीम तैनात किए गए थे। जो बच्चे पहले दिन छूट गए, उन्हें 22 और 23 दिसंबर को घर-घर जाकर कवर किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस के वर्मा ने अभिभावकों से अपील की कि वे पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य दिलाएं। आईएसबीटी ऊना बूथ पर रोटरी क्लब ऊना ग्रेटर और स्थानीय अधिकारियों ने सहयोग किया। गोंदपुर बनेहड़ा, चौक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मैड़ी आयुर्वेदिक केंद्र और पंचायत बेहड़ जसवां में भी बच्चों को पोलियो की दो बूंदें पिलाई गईं। अभियान में आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं ने सक्रिय योगदान दिया। उन्होंने बताया कि जो बच्चे पहले दिन पोलियो खुराक से वंचित रह गए हैं, उन्हें कवर करने के लिए 22 एवं 23 दिसंबर को दो दिवसीय घर-घर जाकर अभियान चलाया जाएगा। वहीं, गगरेट के गोंदपुर बनेहड़ा बूथ पर लाभार्थियों को प्रेरित करने के लिए स्वयंसेवी के रूप में स्थानीय मां सरस्वती दिव्यांशी शिक्षा समिति, देवभूमि युवा सामाजिक सभा (नेहरू) अपर गोंदपुर बनेहड़ा की ओर से इस बारे में पिछले कई दिनों से जागरूक भी किया जाता रहा। क्षेत्र के भद्रकाली, मरवाड़ी, पिरथीपुर, जोह, डंगोह, बेहड़–भटेहड़, मवा कोहलां , नंगल जरियाला, घनारी, अंबोटा, भंजाल, नकडोह, दियोली आदि में भी तैनात विभागीय प्रतिनिधियों इस अभियान को सफल बनाने के लिए दिलोजान से योगदान दिया। आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंदेर मैड़ी में पल्स पोलियो अभियान सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। जिले में पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन 39,312 बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन (ओपीवी) दी गई। जिलेभर में 362 पोलियो बूथ, 13 ट्रांजिट बूथ और 10 मोबाइल टीम तैनात किए गए थे। जो बच्चे पहले दिन छूट गए, उन्हें 22 और 23 दिसंबर को घर-घर जाकर कवर किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस के वर्मा ने अभिभावकों से अपील की कि वे पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य दिलाएं। आईएसबीटी ऊना बूथ पर रोटरी क्लब ऊना ग्रेटर और स्थानीय अधिकारियों ने सहयोग किया। गोंदपुर बनेहड़ा, चौक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मैड़ी आयुर्वेदिक केंद्र और पंचायत बेहड़ जसवां में भी बच्चों को पोलियो की दो बूंदें पिलाई गईं। अभियान में आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं ने सक्रिय योगदान दिया। उन्होंने बताया कि जो बच्चे पहले दिन पोलियो खुराक से वंचित रह गए हैं, उन्हें कवर करने के लिए 22 एवं 23 दिसंबर को दो दिवसीय घर-घर जाकर अभियान चलाया जाएगा। वहीं, गगरेट के गोंदपुर बनेहड़ा बूथ पर लाभार्थियों को प्रेरित करने के लिए स्वयंसेवी के रूप में स्थानीय मां सरस्वती दिव्यांशी शिक्षा समिति, देवभूमि युवा सामाजिक सभा (नेहरू) अपर गोंदपुर बनेहड़ा की ओर से इस बारे में पिछले कई दिनों से जागरूक भी किया जाता रहा। क्षेत्र के भद्रकाली, मरवाड़ी, पिरथीपुर, जोह, डंगोह, बेहड़–भटेहड़, मवा कोहलां , नंगल जरियाला, घनारी, अंबोटा, भंजाल, नकडोह, दियोली आदि में भी तैनात विभागीय प्रतिनिधियों इस अभियान को सफल बनाने के लिए दिलोजान से योगदान दिया। आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंदेर मैड़ी में पल्स पोलियो अभियान सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन