{"_id":"6974bebcc790bdac1a0dd790","slug":"7-star-dangoh-and-mahavir-youth-club-won-the-matches-una-news-c-93-1-ssml1047-179407-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: 7 स्टार डंगोह और महावीर यूथ क्लब ने जीते मुकाबले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: 7 स्टार डंगोह और महावीर यूथ क्लब ने जीते मुकाबले
विज्ञापन
विज्ञापन
सिटी स्पोर्ट्स
बडूही में दो दिवसीय वॉलीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ
संवाद न्यूज एजेंसी
बडूही (ऊना)। उपमंडल बंगाणा के तहत पंचायत बडूही में महावीर यूथ क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय वॉलीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य सतीश शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि का स्वागत क्लब समिति ने किया और रिबन काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। सतीश शर्मा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को नशे जैसी बुराइयों से दूर रखकर खेलों की ओर प्रेरित करते हैं। उन्होंने क्लब के प्रयास की सराहना करते हुए 10,000 रुपये भेंट किए और भविष्य में सहयोग का आश्वासन दिया। पहले दिन रोमांचक मुकाबले हुए। स्पोर्ट्स क्लब अंब ने 7 स्टार डंगोह से हार दर्ज की, महावीर यूथ क्लब बडूही ने रायपुर मैदान की टीम को हराया, और सदाशिव क्लब तलमेड़ा ने पठनिया क्लब भलौन को मात दी। कार्यक्रम में महावीर यूथ क्लब के पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, खिलाड़ी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
बडूही में दो दिवसीय वॉलीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ
संवाद न्यूज एजेंसी
बडूही (ऊना)। उपमंडल बंगाणा के तहत पंचायत बडूही में महावीर यूथ क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय वॉलीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य सतीश शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि का स्वागत क्लब समिति ने किया और रिबन काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। सतीश शर्मा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को नशे जैसी बुराइयों से दूर रखकर खेलों की ओर प्रेरित करते हैं। उन्होंने क्लब के प्रयास की सराहना करते हुए 10,000 रुपये भेंट किए और भविष्य में सहयोग का आश्वासन दिया। पहले दिन रोमांचक मुकाबले हुए। स्पोर्ट्स क्लब अंब ने 7 स्टार डंगोह से हार दर्ज की, महावीर यूथ क्लब बडूही ने रायपुर मैदान की टीम को हराया, और सदाशिव क्लब तलमेड़ा ने पठनिया क्लब भलौन को मात दी। कार्यक्रम में महावीर यूथ क्लब के पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, खिलाड़ी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।