{"_id":"693025174f7adae70b051b8b","slug":"banode-mahadev-drinking-water-scheme-is-ready-with-two-crore-rupees-benefits-will-be-available-soon-una-news-c-93-1-una1002-173971-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: दो करोड़ से बनौड़े महादेव पेयजल योजना तैयार, जल्द मिलेगा लाभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: दो करोड़ से बनौड़े महादेव पेयजल योजना तैयार, जल्द मिलेगा लाभ
विज्ञापन
विज्ञापन
विकास की बात
कुटलैहड़ के ग्रामीणों को मिलेगी पेयजल संकट से राहत
अब गर्मियों और सूखे के समय भी पानी की नहीं हाेगी कमी
संवाद न्यूज एजेंसी
थानाकलां (ऊना)। कुटलैहड़ क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित बनौड़े महादेव पेयजल योजना लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से मुकम्मल हो गई है। जल्द ही इसे जनता को समर्पित किया जाएगा। योजना शुरू होने के बाद क्षेत्र के दर्जनों गांवों को नियमित और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। लंबे समय से पानी की किल्लत झेल रहे ग्रामीणों के लिए यह परियोजना बड़ी राहत साबित होगी। जल शक्ति विभाग ऊना के अधीक्षण अभियंता ई. नरेश धीमान ने बताया कि योजना के निर्माण में गुणवत्तापूर्ण कार्य और समयबद्धता को प्राथमिकता दी गई है। पानी के स्रोतों को सुदृढ़ किया गया है। पाइपलाइन नेटवर्क को उन्नत रूप से विकसित किया जा रहा है तथा पेयजल आपूर्ति को टिकाऊ बनाने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार और विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर कार्य कर रहे हैं कि कुटलैहड़ का कोई भी गांव पानी की कमी से प्रभावित न हो। उन्होंने बताया कि नई पेयजल योजनाओं का विस्तार, पुरानी पाइपलाइनों का सुधार, जल स्रोतों का संरक्षण और भंडारण क्षमता बढ़ाने जैसे कार्य प्राथमिकता पर चल रहे हैं।
ग्रामीणों रमेश ठाकुर, सुरेंद्र कुमार, सुमित शर्मा और प्रताप सिंह ने योजना के पूरा होने पर संतोष व्यक्त किया। उनका कहना है कि अब गर्मियों और सूखे के दौरान भी पानी की कमी की समस्या नहीं रहेगी। अधिकारियों ने भी आश्वासन दिया है कि क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए भविष्य में ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।
Trending Videos
कुटलैहड़ के ग्रामीणों को मिलेगी पेयजल संकट से राहत
अब गर्मियों और सूखे के समय भी पानी की नहीं हाेगी कमी
संवाद न्यूज एजेंसी
थानाकलां (ऊना)। कुटलैहड़ क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित बनौड़े महादेव पेयजल योजना लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से मुकम्मल हो गई है। जल्द ही इसे जनता को समर्पित किया जाएगा। योजना शुरू होने के बाद क्षेत्र के दर्जनों गांवों को नियमित और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। लंबे समय से पानी की किल्लत झेल रहे ग्रामीणों के लिए यह परियोजना बड़ी राहत साबित होगी। जल शक्ति विभाग ऊना के अधीक्षण अभियंता ई. नरेश धीमान ने बताया कि योजना के निर्माण में गुणवत्तापूर्ण कार्य और समयबद्धता को प्राथमिकता दी गई है। पानी के स्रोतों को सुदृढ़ किया गया है। पाइपलाइन नेटवर्क को उन्नत रूप से विकसित किया जा रहा है तथा पेयजल आपूर्ति को टिकाऊ बनाने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार और विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर कार्य कर रहे हैं कि कुटलैहड़ का कोई भी गांव पानी की कमी से प्रभावित न हो। उन्होंने बताया कि नई पेयजल योजनाओं का विस्तार, पुरानी पाइपलाइनों का सुधार, जल स्रोतों का संरक्षण और भंडारण क्षमता बढ़ाने जैसे कार्य प्राथमिकता पर चल रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों रमेश ठाकुर, सुरेंद्र कुमार, सुमित शर्मा और प्रताप सिंह ने योजना के पूरा होने पर संतोष व्यक्त किया। उनका कहना है कि अब गर्मियों और सूखे के दौरान भी पानी की कमी की समस्या नहीं रहेगी। अधिकारियों ने भी आश्वासन दिया है कि क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए भविष्य में ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।