बचपन की दोस्ती का खौफनाक अंत: शराब-खर्चे कम करने को बोला तो जिगरी यार ने ली जान, ईंट के वार से रिश्ते का अंत
शराब पीने और खर्चे कम करने की नसीहत पर दो बचपन के दोस्तों में विवाद इतना बढ़ा कि सौरभ ने विक्रम के सिर पर ईंट से हमला कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी अपने गांव भाग गया और वहीं स्वीकार भी किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
विस्तार
ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र के हबीबपुर गांव में सोमवार की रात एक युवक ने जरा सी बात पर अपने बचपन के दोस्त की सिर पर ईंट से वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी अलीगढ़ स्थित अपने गांव भाग गया और वहां सभी को हत्या करने की सूचना दी, लेकिन किसी ने यकीन नहीं किया, लेकिन मंगलवार जानकारी होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी नशे का आदी है। पुलिस ने बताया कि मृतक ने आरोपी को शराब पीने और पैसे कम खर्च करने को बोला था। साथ ही पत्नी के छोड़ने पर टिप्पणी की थी। उसी से गुस्सा होकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया।
अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र के जिरोली हीरा सिंह गांव निवासी विक्रम हबीबपुर गांव में किराये पर रहता था। साथ ही बचपन का दोस्त सौरभ भी रहता था। दोनों स्पार्क मिंडा कंपनी में अस्थायी नौकरी करते थे। दोनों बचपन के जिगरी यार थे। गांव में घर भी आसपास हैं। एक दिसंबर की रात करीब 9:30 बजे दोनों के बीच विवाद हो गया। आरोपी विक्रम ने सौरभ को शराब पीने से रोका था। साथ ही ज्यादा पैसे खर्च करने से भी इंकार किया था।
पुलिस ने बताया कि आदत से परेशान होकर आरोपी की पत्नी शादी के छह माह बाद ही छोड़कर चली गई थी। मृतक ने इस पर भी टिप्पणी की थी। जिससे आरोपी ने गुस्से में आकर विक्रम के सिर पर ईंट से वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी कमरे का दरवाजा बंद कर भाग गया और अलीगढ़ स्थित अपने गांव पहुंच गया। मंगलवार रात मकान मालिक ने पुलिस को शव पड़ा होने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। जांच के बाद पुलिस ने बुधवार को न्यू हॉलैंड चौराहे के पास से आरोपी सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी अपने गांव चला गया था। वहां कई लोगों को विक्रम की हत्या करने की जानकारी दी थी, लेकिन किसी ने विश्वास नहीं किया। आरोपी को नशे की लत है। वो एक बार नशा मुक्ति केंद्र भी जा चुका है, लेकिन वहां से भाग आया था। दोनों बचपन के जिगरी दोस्त थे। गांव में दोनों की दोस्ती के चर्चे थे, लेकिन अचानक उनकी दोस्ती दुश्मनी में बदल गई। आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त ईंट को बरामद कर लिया गया है।