{"_id":"6930364adc26c030bb0a8326","slug":"ponds-havent-been-cleaned-for-decades-leaving-streets-and-neighborhoods-filled-with-dirty-water-grnoida-news-c-1-1-noi1082-3696106-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: दशकों से नहीं हुई तालाबों की सफाई, गली-मोहल्लों में भरा रहता है गंदा पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: दशकों से नहीं हुई तालाबों की सफाई, गली-मोहल्लों में भरा रहता है गंदा पानी
विज्ञापन
विज्ञापन
- दतावली के ग्रामीणों ने कहा कि कई बार की गई शिकायत, आज तक नहीं हुआ समाधान
संवाद न्यूज़ एजेंसी
दादरी। तहसील दादरी क्षेत्र के दतावली गांव में मूलभूत सुविधाओं की बदहाली के कारण ग्रामीणों का जीवन दूभर हो गया है। करीब पांच हजार की आबादी वाले गांव में पिछले कई वर्षों से विकास कार्यों नहीं हुए है। ग्रामीणों के मुताबिक कई दशकों से तालाबों की सफाई नहीं हुई है। पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से गंदा पानी नालियों से ओवरफ्लो होकर मुख्य रास्ते पर भर जाता है। बारिश के समय समस्या ओर भी गंभीर हो जाती है। इससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दतावली के ग्रामीणों ने संवाद कार्यक्रम में समस्याओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तालाब की सफाई नहीं होने से जलभराव की समस्या गंभीर बन गई है। गांव की नालियां गंदी से अटी पड़ी हैं। नियमित सफाई नहीं होने से नालियों का पानी गली मोहल्ले में पसरा रहता है। कई बार संबंधित विभाग में शिकायत की जा चुकी हैं लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। वहीं गांव में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। नलकूपों में खराब पानी आने से गांव में संक्रमण बीमारियां फैल रही हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए गांव में पानी की टंकी की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन अभी तक निर्माण नहीं हुआ है। वहीं, गांव में पुस्तकालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व खेल मैदान की भी व्यवस्था नहीं है। इससे युवाओं को तैयारियों के लिए अन्य जिले व दूरदराज इलाकों में जाना होता है।
कोट
नियमित सफाई नहीं होती, गंदगी का लगा अंबार
गांव में नियमित सफाई नहीं होने से गंदगी का अंबार लगा है। नालियां अटी पड़ी हैं। - नितिन भाटी
गांव में पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं हैं। मजबूरी में नलकूपों का पानी पी रहे है। - प्रशांत भाटी
गांव के रास्ते की नालियों में कीचड़ व गंदगी होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। - अरुण भाटी
नालियों में गंदगी भरी है। कीटनाशक का छिड़काव नहीं किया जाता। सफाई भी नहीं होती। - अतुल कुमार
गांव में गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही। जलभराव होने पर लोगों का आवागमन दूभर हो रहा है।- नकुल
विकास कार्य नहीं होने से रास्ते जर्जर हाल में हैं। रात के समय बुजुर्ग व बच्चे गिरकर चोटिल होते हैं। - बिजेंद्र सिंह
Trending Videos
संवाद न्यूज़ एजेंसी
दादरी। तहसील दादरी क्षेत्र के दतावली गांव में मूलभूत सुविधाओं की बदहाली के कारण ग्रामीणों का जीवन दूभर हो गया है। करीब पांच हजार की आबादी वाले गांव में पिछले कई वर्षों से विकास कार्यों नहीं हुए है। ग्रामीणों के मुताबिक कई दशकों से तालाबों की सफाई नहीं हुई है। पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से गंदा पानी नालियों से ओवरफ्लो होकर मुख्य रास्ते पर भर जाता है। बारिश के समय समस्या ओर भी गंभीर हो जाती है। इससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दतावली के ग्रामीणों ने संवाद कार्यक्रम में समस्याओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तालाब की सफाई नहीं होने से जलभराव की समस्या गंभीर बन गई है। गांव की नालियां गंदी से अटी पड़ी हैं। नियमित सफाई नहीं होने से नालियों का पानी गली मोहल्ले में पसरा रहता है। कई बार संबंधित विभाग में शिकायत की जा चुकी हैं लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। वहीं गांव में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। नलकूपों में खराब पानी आने से गांव में संक्रमण बीमारियां फैल रही हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए गांव में पानी की टंकी की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन अभी तक निर्माण नहीं हुआ है। वहीं, गांव में पुस्तकालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व खेल मैदान की भी व्यवस्था नहीं है। इससे युवाओं को तैयारियों के लिए अन्य जिले व दूरदराज इलाकों में जाना होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
नियमित सफाई नहीं होती, गंदगी का लगा अंबार
गांव में नियमित सफाई नहीं होने से गंदगी का अंबार लगा है। नालियां अटी पड़ी हैं। - नितिन भाटी
गांव में पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं हैं। मजबूरी में नलकूपों का पानी पी रहे है। - प्रशांत भाटी
गांव के रास्ते की नालियों में कीचड़ व गंदगी होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। - अरुण भाटी
नालियों में गंदगी भरी है। कीटनाशक का छिड़काव नहीं किया जाता। सफाई भी नहीं होती। - अतुल कुमार
गांव में गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही। जलभराव होने पर लोगों का आवागमन दूभर हो रहा है।- नकुल
विकास कार्य नहीं होने से रास्ते जर्जर हाल में हैं। रात के समय बुजुर्ग व बच्चे गिरकर चोटिल होते हैं। - बिजेंद्र सिंह