{"_id":"6930336b9e72b36deb0c818d","slug":"site-engineer-was-involved-in-stealing-aluminum-cables-from-noida-airport-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"ग्रेटर नोएडा: नोएडा एयरपोर्ट से एल्युमीनियम केबिल चोरी करा रहा था साइट इंजीनियर, चार आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्रेटर नोएडा: नोएडा एयरपोर्ट से एल्युमीनियम केबिल चोरी करा रहा था साइट इंजीनियर, चार आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोए़़डा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 03 Dec 2025 06:26 PM IST
सार
थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार देर रात जीबीयू चौराहे के पास पुलिस टीम चैकिंग कर रही थी। तभी जेवर की तरफ से आ रहे एक कैंटर को रोका गया। जिसमें एल्युमीनियम केबिल लदा हुआ था। पूछताछ करने पर आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे सकें।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-वन थाना पुलिस ने जेवर में निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की साइट से एल्युमीनियम केबिल चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा हैं। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें एयरपोर्ट का साइट इंजीनियर भी शामिल है। आरोपियों के पास से करीब 15 लाख कीमत का केबिल बरामद हुआ है। जिसे कबाड़ी को बेचने जा रहे थे। आरोपियों के पास से एक कैंटर और एक कार भी बरामद की हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
Trending Videos
थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार देर रात जीबीयू चौराहे के पास पुलिस टीम चैकिंग कर रही थी। तभी जेवर की तरफ से आ रहे एक कैंटर को रोका गया। जिसमें एल्युमीनियम केबिल लदा हुआ था। पूछताछ करने पर आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे सकें। जिसके बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच की तो पता चला कि आरोपी नोएडा एयरपोर्ट की साइट से केबिल चोरी कर बेचने जा रहे थे। पुलिस ने एयरपोर्ट साइट से चोरी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनमें एयरपोर्ट का साइट इंजीनियर शिवम शर्मा निवासी लालपुर गांव अलीगढ़, कैंटर चालक इरशाद अहमद व परिचालक मोहम्मद सिराज निवासी टिकरिया सिद्धार्थनगर और कबाड़ी इजहार उर्फ सोनू निवासी टिकरिया सिद्धार्थनगर शामिल हैं। शिवम एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में टाटा कंपनी का साइट इंजीनियर है। आरोपियों के पास से कैंटर से 15 लाख रुपये कीमती एल्युमीनियम केबिल के सात बंडल, एक कैंटर व एक कार बरामद की है। कैंटर पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि केबिल को एयरपोर्ट साइट से चोरी किया गया था। इसमें एयरपोर्ट के कुछ कर्मचारी भी शामिल है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ चल रही है।
पहले भी सरिया चोरी कर चुका है साइट इंजीनियर
पुलिस जांच में पता चला है कि एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में लगे काफी कर्मचारी सामान चोरी करने में लिप्त है। साइट इंजीनियर पहले भी साइट से सरिया चोरी कर चुका है। एयरपोर्ट में आने से पहले ही करीब 10 टन सरिया को दूसरी गाड़ी पर उतार लिया गया। जिसको करीब ढ़ाई लाख रुपये में बेचा था। एयरपोर्ट से चोरी की अन्य घटनाओं का भी जल्द खुलासा किया जाएगा।
स्क्रैप के नाम पर बाहर निकाला गया केबिल
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने स्क्रैप के नाम पर केबिल को एयरपोर्ट की साइट से बाहर निकाला था। कुल सात बंडल बराम किए गए। इनमें से दो बंडल को खोला भी नहीं गया था। गिरफ्तार आरोपी कबाड़ी दिल्ली का है। वहीं कैंटर लेकर माल लेने एयरपोर्ट पहुंचा था। केबिल लेने के बाद सभी दिल्ली जा रहे थे।