{"_id":"6927105649cd208294088d6f","slug":"couple-returning-home-on-bike-hit-by-truck-woman-dies-una-news-c-93-1-mrt1064-173355-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: बाइक से घर लौट रहे दंपति ट्रक की चपेट में आया, महिला की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: बाइक से घर लौट रहे दंपति ट्रक की चपेट में आया, महिला की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
कलरूही के समीप हादसा, शिक्षिका थी मृतका, पुलिस मामले की जांच में जुटी
संवाद न्यूज एजेंसी
अंब (ऊना)। कलरूही के समीप बाइक और ट्रक की टक्कर में बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उनका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा बुधवार शाम हुआ। मृतका की पहचान डिंपल शर्मा (55) निवासी आदर्श नगर, अंब के रूप में हुई है। उनके पति नरेश शर्मा गंभीर हालत में अस्पताल में उपचाराधीन हैं। डिंपल शर्मा कलरूही प्राथमिक पाठशाला में अध्यापिका थीं, जबकि नरेश शर्मा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हैं। वे विज्ञान अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश हेडमास्टर कैडर ऑफिसर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। पुलिस के अनुसार पति-पत्नी रोजाना शाम को अपने निवास आदर्श नगर से लोहारा रोड पर सैर के लिए जाते थे और बाइक एनएच के समीप खड़ी करते थे। बुधवार शाम भी वे सैर के बाद घर लौट रहे थे कि अंब–मुबारिकपुर मार्ग पर मुबारिकपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल अंब ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने डिंपल शर्मा को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए। बताया जा रहा है कि मृतका की बेटी ने कुछ महीने पहले ही सिविल अस्पताल अंब में मेडिकल ऑफिसर के रूप में ज्वाइन किया है। हादसे के समय वह चंडीगढ़ गई हुई थी, जबकि बेटा शिमला में बीटेक का छात्र है।
हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
अंब (ऊना)। कलरूही के समीप बाइक और ट्रक की टक्कर में बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उनका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा बुधवार शाम हुआ। मृतका की पहचान डिंपल शर्मा (55) निवासी आदर्श नगर, अंब के रूप में हुई है। उनके पति नरेश शर्मा गंभीर हालत में अस्पताल में उपचाराधीन हैं। डिंपल शर्मा कलरूही प्राथमिक पाठशाला में अध्यापिका थीं, जबकि नरेश शर्मा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हैं। वे विज्ञान अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश हेडमास्टर कैडर ऑफिसर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। पुलिस के अनुसार पति-पत्नी रोजाना शाम को अपने निवास आदर्श नगर से लोहारा रोड पर सैर के लिए जाते थे और बाइक एनएच के समीप खड़ी करते थे। बुधवार शाम भी वे सैर के बाद घर लौट रहे थे कि अंब–मुबारिकपुर मार्ग पर मुबारिकपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल अंब ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने डिंपल शर्मा को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए। बताया जा रहा है कि मृतका की बेटी ने कुछ महीने पहले ही सिविल अस्पताल अंब में मेडिकल ऑफिसर के रूप में ज्वाइन किया है। हादसे के समय वह चंडीगढ़ गई हुई थी, जबकि बेटा शिमला में बीटेक का छात्र है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है।