{"_id":"69282c8edf7dd8c2970cda0c","slug":"video-una-district-level-programme-organised-to-mark-completion-of-25-years-of-pmgsy-2025-11-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: पीएमजीएसवाई के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: पीएमजीएसवाई के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लोक निर्माण विभाग ऊना के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधीक्षण अभियंता दिनकर शर्मा ने की। इस दौरान अधीक्षण अभियंता दिनकर शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में सुदृढ़ सड़क नेटवर्क का विकास कर लोगों को बेहतर और सुरक्षित कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि यह योजना चार चरणों में संचालित की गई है, तथा अंतिम चौथे चरण को भी स्वीकृति मिल चुकी है। इसके अंतर्गत जिला ऊना में 12 किलोमीटर लंबी चार नई सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है। इसके लिए लगभग 11 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार करके स्वीकृति के लिए भेजी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वर्ष 2000 से 2025 के दौरान जिला ऊना में कुल 244 परियोजनाओं (सड़कें एवं पुल) को मंजूरी मिली थी। इनमें से लगभग 550 करोड़ रुपये की लागत से 215 परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है इनमें 190 सड़कें और 25 पुल शामिल है। दिनकर शर्मा ने कहा कि पीएमजीएसवाई के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क संपर्क बढ़ने से शिक्षा, स्वास्थ्य, बाजार एवं अन्य सार्वजनिक सेवाओं तक पहुंच में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जिससे ग्रामीण जीवन की गुणवत्ता में सकारात्मक बदलाव आया है। कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता ऊना कुलदीप कुमार, अधिशासी अभियंता हरोली बलदेव सिंह, अधिशासी अभियंता दौलतपुर चौक हरगोविंद सिंह सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।