शहर में सोशल मीडिया के जरिए कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम का जैकेट बेचकर उसका महिमामंडन करने की कोशिश करने वाले दो युवकों को बोरानाडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आयुक्त जोधपुर श्रीमान ओमप्रकाश और पुलिस उपायुक्त पश्चिम विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में की गई यह कार्रवाई गैंगस्टर कल्चर के खिलाफ सख्त कदम मानी जा रही है।
इस कार्रवाई का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम रोशन मीणा (IPS), एसीपी बोरानाडा आनंद सिंह राजपुरोहित और थानाधिकारी बोरानाडा शकील अहमद ने किया। 25 नवंबर को बोरानाडा पुलिस को सूचना मिली कि बोरानाडा बस स्टैंड स्थित स्टाइल वर्ल्ड नामक दुकान पर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से बने जैकेट सोशल मीडिया पर प्रचारित कर बेचे जा रहे हैं। सूचना पर एसआई हेमराज सिंह टीम के साथ दुकान पर पहुंचे और दुकान संचालक नवीन व उसके पार्टनर प्रेमाराम को मौके पर ही हिरासत में ले लिया।
पुलिस की जांच में सामने आया कि दोनों युवक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लॉरेंस नाम से प्रिंटेड जैकेट को ट्रेंडिंग उत्पाद की तरह प्रचारित कर रहे थे, जिससे अपराधियों के महिमामंडन और गैंगस्टर कल्चर को बढ़ावा मिलने की आशंका थी। पुलिस ने दुकान से लॉरेंस नाम लिखे कई जैकेट और अन्य बिना बिल की सामग्री जब्त की है। अधिकारियों ने कहा कि अपराधियों को लोकप्रिय बनाने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इस तरह की कोशिशों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री को खुली चुनौती! अविनाश गहलोत बोले- कोई योजना नहीं बंद की, सब सुधारी और लागू की
आमजन से पुलिस ने की अपील
नवीन, पुत्र मंगलाराम, उम्र 22 वर्ष, निवासी दवों की ढाणी, थाना झंवर और प्रेमाराम, पुत्र सोनाराम, उम्र 33 वर्ष, निवासी नाहरों की ढाणी, थाना झंवर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अपराधी या गैंगस्टर का महिमामंडन करना न सिर्फ समाज के लिए हानिकारक है, बल्कि यह कानूनन अपराध भी है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज में गलत प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाया जा सके।