{"_id":"572de3344f1c1b61145cf2ac","slug":"traffic-challan","type":"story","status":"publish","title_hn":"वाहन चालकों से वसूला 24 हजार जुर्माना","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
वाहन चालकों से वसूला 24 हजार जुर्माना
अमर उजाला, ऊना
Updated Sat, 07 May 2016 06:14 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर शिकंजा कसते हुए 114 चालान किए हैं। इनमें से 106 चालानों का मौके पर ही निपटारा करके जुर्माने के रूप में 24,800 रुपये प्राप्त किए हैं।
एसपी अनुपम शर्मा ने बताया कि 52 चालान बिना हेल्मट लगाए दोपहिया वाहन चलाने पर, चार चालान बिना सेफ्टी बेल्ट लगाए वाहन चलाने पर, 11 चालान बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर, 18 चालान अनाधिकृत स्थान पर वाहन खड़ा करने पर, दो चालान वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने पर, 15 चालान दोपहिया वाहन पर ट्रिप्पल राइडिंग करने पर, दो चालान यातायात संकेतों की अवहेलना करने पर, एक चालान वाहन चलाते समय धूम्रपान करने पर, एक चालान खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर व सात चालान मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत कि गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा अवैध खनन करने पर 3 वाहनों के चालान करके वाहनों को कब्जे में लिया गया है। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर गगरेट के तहत 5 चालान कर 500 रुपये जुर्माना वसूला गया है।