{"_id":"6924937f00f0e611a909ec65","slug":"doctors-will-examine-patients-with-tabs-in-the-regional-hospital-una-news-c-93-1-una1002-173108-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सक टैब से करेंगे मरीजों की जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सक टैब से करेंगे मरीजों की जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना
Updated Tue, 25 Nov 2025 06:48 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
ऊना। क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अस्पताल में जहां आभा आईडी से पर्ची बनाने की प्रक्रिया को पहले ही शुरू कर दिया है, वहीं अब हर ओपीडी में चिकित्सकों को टैब भी मुहैया करवाए जाएंगे। इसके लिए चिकित्सकों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है। इससे चिकित्सकों को मरीज की पुरानी मेडिकल हिस्ट्री का पता एक क्लिक में लग जाएगा। साथ ही मरीज से संबंधित पूरी जानकारी ऑनलाइन भी अपलोड रहेगी। इस व्यवस्था को शुरू करने के लिए अस्पताल में टैब और अन्य उपकरण भी पहुंच गए हैं।
आगामी दिनों में ऑनलाइन माध्यम से हर ओपीडी में आभा आईडी का इस्तेमाल कर मरीज के स्वास्थ्य से संबंधित पूरी जानकारी को ऑनलाइन सेव किया जाएगा। इससे ओपीडी में मरीज को समय भी कम लगेगा। साथ ही कम समय में अधिक से अधिक लोगों का उपचार हो सकेगा। ओपीडी के बाहर लगने वाली कतार भी कम होगी। इसे लेकर अस्पताल प्रबंधन ने प्रक्रिया तेज कर दी है। सभी ओपीडी को वाईफाई से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा चिकित्सकों ने टैब पर ऑनलाइन किस सॉफ्टवेयर की मदद से कार्य करना है, इसे लेकर प्रशिक्षण दिया गया है। इस कार्य से संबंधित सभी उपकरण और टैब क्षेत्रीय अस्पताल में पहुंच गए हैं। क्षेत्रीय अस्पताल के साथ मातृ-शिशु अस्पताल के भवन को भी ऑनलाइन जोड़ दिया जाएगा ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकें।
क्षेत्रीय अस्पताल में आभा आईडी से मरीजों की जांच करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही टैब के माध्यम से भी चिकित्सकों को इस सुविधा से जोड़ दिया जाएगा। इसके लिए सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं।
-डॉ. संजय मनकोटिया, चिकित्सा अधीक्षक, क्षेत्रीय अस्पताल ऊना।
Trending Videos
आगामी दिनों में ऑनलाइन माध्यम से हर ओपीडी में आभा आईडी का इस्तेमाल कर मरीज के स्वास्थ्य से संबंधित पूरी जानकारी को ऑनलाइन सेव किया जाएगा। इससे ओपीडी में मरीज को समय भी कम लगेगा। साथ ही कम समय में अधिक से अधिक लोगों का उपचार हो सकेगा। ओपीडी के बाहर लगने वाली कतार भी कम होगी। इसे लेकर अस्पताल प्रबंधन ने प्रक्रिया तेज कर दी है। सभी ओपीडी को वाईफाई से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा चिकित्सकों ने टैब पर ऑनलाइन किस सॉफ्टवेयर की मदद से कार्य करना है, इसे लेकर प्रशिक्षण दिया गया है। इस कार्य से संबंधित सभी उपकरण और टैब क्षेत्रीय अस्पताल में पहुंच गए हैं। क्षेत्रीय अस्पताल के साथ मातृ-शिशु अस्पताल के भवन को भी ऑनलाइन जोड़ दिया जाएगा ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्रीय अस्पताल में आभा आईडी से मरीजों की जांच करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही टैब के माध्यम से भी चिकित्सकों को इस सुविधा से जोड़ दिया जाएगा। इसके लिए सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं।
-डॉ. संजय मनकोटिया, चिकित्सा अधीक्षक, क्षेत्रीय अस्पताल ऊना।