Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
Una Annual prize distribution ceremony of Government Senior Secondary School Jowar concluded with great pomp and show
{"_id":"69257930ec90aed46b052d9b","slug":"video-una-annual-prize-distribution-ceremony-of-government-senior-secondary-school-jowar-concluded-with-great-pomp-and-show-2025-11-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्वार का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से संपन्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्वार का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से संपन्न
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्वार का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस मौके पर चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि शिरकत की और स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। जिला इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश पटियाल ने मुख्यतिथि एवं अन्य मेहमानों का स्वागत किया और स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने स्कूल में कमरे के निर्माण और स्टेज की छत बनवाए जाने की मांग रखी। जिस पर विधायक ने स्कूल में कमरे के निर्माण के लिए पांच लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की तथा स्टेज पर छत निर्माण के लिए ऐस्टिमेट बनाकर भेजने को कहा। विधायक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए ग्यारह हजार रुपए प्रदान किए। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों ने रंगीलो म्हारो ढोलणा पर राजस्थानी नृत्य, एकल तीन रंग नी मिलणे बीबा हुस्न जवानी ते मापे सहित अन्य गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। साईबर सिक्योरिटी पर कनिष्का और साथियों की लघु नाटिका को भी दर्शकों ने खूब सराहा। अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि छात्र जीवन बच्चों के सर्वांगीण विकास का चरण है। जब पढ़ाई लिखाई के साथ खेल कूद तथा अन्य. सांस्कृतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में सहभागिता लेकर वह अपनी प्रतिभा को निखारते हैं। सरकार शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव सुविधा को उपलब्ध करवा रही है। जिससे हमारे होनहार बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने वर्तमान में चिंतपूर्णी महोत्सव को लेकर भाजपा के लोगों पर निशाना साधते हुए कहा कि महोत्सव से क्षेत्र की बड़ी पहचान बनी है। जिसे लेकर राजनीति किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मौके पर चिंतपूर्णी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ रविन्द्र शर्मा, स्कूल एसएमसी अध्यक्ष निरंजन सिंह, ज्वार ग्राम पंचायत प्रधान संदीप ठाकुर, उपप्रधान रामपाल शर्मा, समाजसेवी कुलभूषण ठाकुर सहित स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद थे। युवराज मेहरा, ताविश चौधरी, साहिल कुमार, पारुल कौंडल, शैलजा, तुषार कुमार, आस्था, दिव्या, आकृति, अथर्व ठाकुर, मन्नत जस्सल, हर्ष कुमार, परवरिश ठाकुर, दीपांशी, सोनाली चौधरी, महक, अदिति ठाकुर, पारुल, दिव्यांश धीमान, मोहित कुमार, आदित्य राणा, कोमल, शुभम, शैलजा, पारुल कौंडल, पलक, कनिष्का शर्मा, काजल नीना कुमारी, अंशिता कौंडल, मानसी ठाकुर, सदीक मुहम्मद, अभय कुमार, वर्षिका जस्सल और तमन्ना सहित अन्य विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए पुरुस्कार प्रदान किए गए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।