{"_id":"6952c8ec67d63eccb105c06b","slug":"drug-peddler-sent-to-judicial-custody-una-news-c-93-1-ssml1048-176683-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: नशीली दवा बिक्री के आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: नशीली दवा बिक्री के आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना
Updated Tue, 30 Dec 2025 06:57 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंब (ऊना)। प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री के मामले में गिरफ्तार मेडिकल स्टोर संचालक और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) को सोमवार को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद दोबारा अंब अदालत में पेश किया गया। मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश जारी कर दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि अंब पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नैहरियां रोड स्थित एक घर में छापा मारा था। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक लकड़ी की अलमारी से 2,330 नशीले कैप्सूल बरामद किए थे। साथ ही मौके से 24,34,430 रुपये की नकदी भी जब्त की थी। पुलिस ने सबसे पहले मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया। उससे हुई पूछताछ के आधार पर मंगलवार को पालकवाह के एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव को भी गिरफ्तार किया गया। इससे पहले अदालत ने दोनों आरोपियों को 29 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा था। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने आरोपियों से इस काले कारोबार से जुड़े अन्य पहलुओं पर पूछताछ की। सोमवार को रिमांड खत्म होने पर उन्हें फिर से अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव ने बताया कि पुलिस इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
Trending Videos
उल्लेखनीय है कि अंब पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नैहरियां रोड स्थित एक घर में छापा मारा था। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक लकड़ी की अलमारी से 2,330 नशीले कैप्सूल बरामद किए थे। साथ ही मौके से 24,34,430 रुपये की नकदी भी जब्त की थी। पुलिस ने सबसे पहले मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया। उससे हुई पूछताछ के आधार पर मंगलवार को पालकवाह के एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव को भी गिरफ्तार किया गया। इससे पहले अदालत ने दोनों आरोपियों को 29 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा था। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने आरोपियों से इस काले कारोबार से जुड़े अन्य पहलुओं पर पूछताछ की। सोमवार को रिमांड खत्म होने पर उन्हें फिर से अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव ने बताया कि पुलिस इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन