{"_id":"6952c9a48a22fecbef0ff044","slug":"the-pillars-of-the-dhamandari-bridge-which-were-destroyed-in-the-flood-have-not-been-repaired-till-date-una-news-c-93-1-una1002-176659-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: बाढ़ में ध्वस्त हुए धमांदरी पुल के डंगे आज तक नहीं हुए दुरुस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: बाढ़ में ध्वस्त हुए धमांदरी पुल के डंगे आज तक नहीं हुए दुरुस्त
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना
Updated Tue, 30 Dec 2025 07:59 AM IST
विज्ञापन
धमांदरी पुल का क्षतिग्रस्त हुआ डंगा। संवाद
- फोटो : अग्निवीर अतुल। स्रोत परिजन
विज्ञापन
नारी (ऊना)। 200 मीटर लंबा धमांदरी पुल पिछली बरसात में आई बाढ़ से ध्वस्त हुआ है। बाढ़ आने के कारण ध्वस्त हुए पुल से खतरा पैदा हो गया है। बाढ़ से पुल के साथ लगे हुए क्रेटवॉल और डंगे बह गए हैं। सरकार तीन साल बीत जाने के बाद अभी तक इसकी सुध नहीं ले पाई है। इसकारण स्थानीय ग्रामीण चिंतित हैं। क्योंकि यह पुल लगभग 15 गांवों की 30 हजार की आबादी को जोड़ता है।
जानकारी के अनुसार पांच वर्ष पूर्व पुल की बुनियाद को मजबूती देने के लिए लोक निर्माण विभाग ने गहरी नींव खोद कर पुल के साथ 10 फीट चौड़ा और लगभग 15 फीट ऊंची क्रेटवॉल लगाई थी ताकि पिलर को मजबूती मिल सके। अब यह क्रेटवॉल बाढ़ से बह गई है। ऐसे में जल्द से जल्द इन्हें लगाने की जरूरत है। धमांदरी पंचायत प्रधान सहित डठवाड़ा, बदौली, बडसाला, नंगल सलांगड़ी, संजोट के प्रधानों के अलावा ग्रामीणों में अजय कुमार, विजय कुमार, बलराम, बबलू, अनु बाला, रामपाल का कहना है कि यदि पुल को कोई नुकसान हो गया, तो इस क्षेत्र की जनता को 12 किलोमीटर का चक्कर लगाकर गांव तियूड़ी में सड़क पर रास्ता मिलेगा। ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन से मांग की है कि पुल के खतरे को देखते हुए शीघ्र ही इस पर कार्रवाई शुरू की जाए। ग्राम पंचायत प्रधान सुनीता देवी का कहना है कि मामला गंभीर है। पंचायत की तरफ से भी प्रस्ताव डालकर विभाग को भेजेंगे और समाधान की कोशिश करेंगे।
मामला विभाग के संज्ञान में है। फंडिंग का प्रबंध होते ही पुल की क्रेटवॉल और डंगों को दोबारा से लगाया जाएगा ताकि क्षेत्र की जनता को कोई असुविधा न हो।
- विशाल कुमार, कनिष्ठ अभियंता, लोक निर्माण विभाग उपमंडल बसाल
Trending Videos
जानकारी के अनुसार पांच वर्ष पूर्व पुल की बुनियाद को मजबूती देने के लिए लोक निर्माण विभाग ने गहरी नींव खोद कर पुल के साथ 10 फीट चौड़ा और लगभग 15 फीट ऊंची क्रेटवॉल लगाई थी ताकि पिलर को मजबूती मिल सके। अब यह क्रेटवॉल बाढ़ से बह गई है। ऐसे में जल्द से जल्द इन्हें लगाने की जरूरत है। धमांदरी पंचायत प्रधान सहित डठवाड़ा, बदौली, बडसाला, नंगल सलांगड़ी, संजोट के प्रधानों के अलावा ग्रामीणों में अजय कुमार, विजय कुमार, बलराम, बबलू, अनु बाला, रामपाल का कहना है कि यदि पुल को कोई नुकसान हो गया, तो इस क्षेत्र की जनता को 12 किलोमीटर का चक्कर लगाकर गांव तियूड़ी में सड़क पर रास्ता मिलेगा। ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन से मांग की है कि पुल के खतरे को देखते हुए शीघ्र ही इस पर कार्रवाई शुरू की जाए। ग्राम पंचायत प्रधान सुनीता देवी का कहना है कि मामला गंभीर है। पंचायत की तरफ से भी प्रस्ताव डालकर विभाग को भेजेंगे और समाधान की कोशिश करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामला विभाग के संज्ञान में है। फंडिंग का प्रबंध होते ही पुल की क्रेटवॉल और डंगों को दोबारा से लगाया जाएगा ताकि क्षेत्र की जनता को कोई असुविधा न हो।
- विशाल कुमार, कनिष्ठ अभियंता, लोक निर्माण विभाग उपमंडल बसाल