{"_id":"69301feb0ab12b81c8051efd","slug":"excessive-use-of-mobile-phones-is-increasing-dryness-in-childrens-eyes-una-news-c-93-1-ssml1048-173986-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: सेठी हत्या मामले के गवाह को आरोपियों ने धमकाया, एफआईआर दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: सेठी हत्या मामले के गवाह को आरोपियों ने धमकाया, एफआईआर दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
कोर्ट में गवाही देने आए व्यक्ति से आरोपी बोले, तुझे मरवा देंगे
ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने आरोपियों को कराया चुप
संवाद न्यूज एजेंसी
दुलैहड़/ऊना। हरोली विधानसभा क्षेत्र के दुलैहड़ में वर्ष 2022 में रविंद्र कुमार उर्फ सेठी की गोली मारकर हत्या करने के आरोपियों पर अदालत में गवाही देने आए व्यक्ति को धमकाने के आरोप लगे हैं। थाना ऊना पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार केशव शर्मा निवासी गांव दुलैहड़ जिला ऊना ने शिकायत में बताया कि साल 2022 में उसके चाचा रविंद्र कुमार उर्फ सेठी की आरोपी जसवीर सिंह निवासी भुंगा जिला होशियारपुर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपी अपने साथियों अभिषेक उर्फ शक्तिमान निवासी पस्सी मंडी, तहसील दसूहा, जिला होशियारपुर, रिछूपाल व मणि के साथ मौके से भाग गया। उस समय का वह मौके का गवाह था। इसी केस में वह बीती दो दिसंबर को अपनी गवाही देने के लिए ऊना कोर्ट में आया। जब वह शौचालय जाने लगा तो कोर्ट परिसर में बनी जेल में बंद दो आरोपियों जसवीर, अभिषेक उर्फ शक्तिमान ने उसे देखकर कहा कि यह वही मौके का गवाह है। आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अगर तूने गवाही दी तो तुझे जान से मरवा देंगे। इतने में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने हवालात में बंद आरोपियों को चुप कराया।
पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने पेशी पर आए दोनों आरोपियों जसवीर, अभिषेक के खिलाफ गवाह को धमकाने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है।
Trending Videos
ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने आरोपियों को कराया चुप
संवाद न्यूज एजेंसी
दुलैहड़/ऊना। हरोली विधानसभा क्षेत्र के दुलैहड़ में वर्ष 2022 में रविंद्र कुमार उर्फ सेठी की गोली मारकर हत्या करने के आरोपियों पर अदालत में गवाही देने आए व्यक्ति को धमकाने के आरोप लगे हैं। थाना ऊना पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार केशव शर्मा निवासी गांव दुलैहड़ जिला ऊना ने शिकायत में बताया कि साल 2022 में उसके चाचा रविंद्र कुमार उर्फ सेठी की आरोपी जसवीर सिंह निवासी भुंगा जिला होशियारपुर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपी अपने साथियों अभिषेक उर्फ शक्तिमान निवासी पस्सी मंडी, तहसील दसूहा, जिला होशियारपुर, रिछूपाल व मणि के साथ मौके से भाग गया। उस समय का वह मौके का गवाह था। इसी केस में वह बीती दो दिसंबर को अपनी गवाही देने के लिए ऊना कोर्ट में आया। जब वह शौचालय जाने लगा तो कोर्ट परिसर में बनी जेल में बंद दो आरोपियों जसवीर, अभिषेक उर्फ शक्तिमान ने उसे देखकर कहा कि यह वही मौके का गवाह है। आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अगर तूने गवाही दी तो तुझे जान से मरवा देंगे। इतने में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने हवालात में बंद आरोपियों को चुप कराया।
पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने पेशी पर आए दोनों आरोपियों जसवीर, अभिषेक के खिलाफ गवाह को धमकाने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है।
विज्ञापन
विज्ञापन