सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Una News ›   Illegal felling of 21 Khair trees from private land in Thanakhas, causing loss of lakhs.

Una News: थानाखास में निजी भूमि से खैर के 21 पेड़ों का अवैध कटान, लाखों का नुकसान

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Sun, 21 Dec 2025 07:05 PM IST
विज्ञापन
Illegal felling of 21 Khair trees from private land in Thanakhas, causing loss of lakhs.
विज्ञापन
वन विभाग और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े
Trending Videos

आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाली रही पुलिस : एसपी
बोले, स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर जल्द होगी आरोपियों की पहचान
संवाद न्यूज एजेंसी
थानाकलां (ऊना)। बंगाणा उपमंडल के थानाखास गांव में खैर तस्करों ने जंगलों के साथ-साथ अब किसानों की निजी भूमि को निशाना बनाया है। शनिवार रात गांव थानाखास के ककराना टावर के पास मुख्य सड़क से महज सौ मीटर की दूरी पर तस्करों ने खैर के 21 पेड़ों की अवैध कटाई कर दी और लाखों की कीमती लकड़ी साथ ले गए। इस घटना ने न केवल किसानों को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया है, बल्कि वन विभाग और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार बिमला देवी और शीला देवी की भूमि से सात खैर के पेड़ काटे गए, जबकि बलवंत सिंह, होशियार सिंह और राजेंद्र सिंह की भूमि से 14 पेड़ों के मोछे (ठूंठ) बरामद हुए हैं। इन पेड़ों की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। किसानों का कहना है कि खैर की लकड़ी बेहद कीमती होती है और वर्षों की मेहनत के बाद यह पेड़ तैयार होते हैं। ऐसे में अचानक हुई अवैध कटाई ने उनकी आर्थिक स्थिति को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। किसानों ने आरोप लगाया कि पहले ही उन्हें अपनी फसलों की सुरक्षा को लेकर चिंता होती थी और अब अपनी निजी भूमि पर खैर के पेड़ों की रखवाली करना भी मुश्किल हो गया है। इस घटना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध कटान करने वालों की जल्द पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि मुख्य सड़क के पास यह सब हो सकता है तो दूरदराज के इलाकों में स्थिति और भी भयावह होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रेंज ऑफिसर संदीप कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गए। उन्होंने स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया। रेंज ऑफिसर के अनुसार अवैध कटान का मामला गंभीर है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने कहा कि आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही खैर की लकड़ी के संभावित खरीदारों और तस्करों पर भी नजर रखी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed