{"_id":"69316cb783a2395f8806186b","slug":"it-is-mandatory-for-drug-prevention-committees-to-meet-once-a-week-una-news-c-93-1-una1002-174110-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: नशा निवारण समितियों के लिए हफ्ते में एक बार बैठक अनिवार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: नशा निवारण समितियों के लिए हफ्ते में एक बार बैठक अनिवार्य
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीएम करेंगे मासिक समीक्षा : जतिन लाल
चिट्टे को लेकर चिह्नित 10 संवेदनशील पंचायतों पर विशेष फोकस
ऊना में एंटी-चिट्टा अभियान तेज, डीसी–एसपी ने ली बैठक
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। उपायुक्त जतिन लाल ने चिट्टा और नशे को लेकर चिह्नित 10 संवेदनशील पंचायतों की नशा निवारण समितियों को निर्देश दिए कि ये समितियां सप्ताह में एक बार अनिवार्य रूप से बैठक करें। समितियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि इसकी सूचना दो दिन पहले एसडीएम कार्यालय को भेजें, ताकि उपायुक्त व एसपी निरीक्षण कर सकें। एसडीएम मासिक समीक्षा करेंगे। समिति अध्यक्ष बैठक की कार्रवाई एसडीएम को, जबकि सदस्य सचिव (हेड कांस्टेबल) इसकी विस्तृत रिपोर्ट एसपी कार्यालय को भेजेंगे।
डीसी जतिन लाल ने बताया कि जिले की सभी 245 पंचायतों में समितियां गठित हैं, जिनमें से 10 संवेदनशील पंचायतों पर विशेष फोकस है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का लक्ष्य नशा-मुक्त हिमाचल है और इसमें जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बैठक में एसपी अमित यादव भी मौजूद रहे।
इनाम योजना
चिट्टा तस्करी से जुड़ी सूचना देने वालों को पकड़ी गई मात्रा के आधार पर 10,000 से 10 लाख रुपये तक इनाम दिया जाएगा। बड़े गिरोह की सूचना पर 5 लाख रुपये से अधिक पुरस्कार निर्धारित है। नशे से जुड़ी किसी भी सूचना के लिए आपातकालीन नंबर 112 जारी है। एसपी अमित यादव के निर्देश दिए कि समिति के सदस्य अपने क्षेत्र में सजग रहें और बच्चों-युवाओं के व्यवहार में बदलावों को नजरअंदाज न करें। यदि कोई व्यक्ति समिति में नाम बताने में हिचकिचाए तो सूचना व्यक्तिगत रूप से सदस्य सचिव को दे सकता है, पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
Trending Videos
चिट्टे को लेकर चिह्नित 10 संवेदनशील पंचायतों पर विशेष फोकस
ऊना में एंटी-चिट्टा अभियान तेज, डीसी–एसपी ने ली बैठक
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। उपायुक्त जतिन लाल ने चिट्टा और नशे को लेकर चिह्नित 10 संवेदनशील पंचायतों की नशा निवारण समितियों को निर्देश दिए कि ये समितियां सप्ताह में एक बार अनिवार्य रूप से बैठक करें। समितियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि इसकी सूचना दो दिन पहले एसडीएम कार्यालय को भेजें, ताकि उपायुक्त व एसपी निरीक्षण कर सकें। एसडीएम मासिक समीक्षा करेंगे। समिति अध्यक्ष बैठक की कार्रवाई एसडीएम को, जबकि सदस्य सचिव (हेड कांस्टेबल) इसकी विस्तृत रिपोर्ट एसपी कार्यालय को भेजेंगे।
डीसी जतिन लाल ने बताया कि जिले की सभी 245 पंचायतों में समितियां गठित हैं, जिनमें से 10 संवेदनशील पंचायतों पर विशेष फोकस है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का लक्ष्य नशा-मुक्त हिमाचल है और इसमें जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बैठक में एसपी अमित यादव भी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनाम योजना
चिट्टा तस्करी से जुड़ी सूचना देने वालों को पकड़ी गई मात्रा के आधार पर 10,000 से 10 लाख रुपये तक इनाम दिया जाएगा। बड़े गिरोह की सूचना पर 5 लाख रुपये से अधिक पुरस्कार निर्धारित है। नशे से जुड़ी किसी भी सूचना के लिए आपातकालीन नंबर 112 जारी है। एसपी अमित यादव के निर्देश दिए कि समिति के सदस्य अपने क्षेत्र में सजग रहें और बच्चों-युवाओं के व्यवहार में बदलावों को नजरअंदाज न करें। यदि कोई व्यक्ति समिति में नाम बताने में हिचकिचाए तो सूचना व्यक्तिगत रूप से सदस्य सचिव को दे सकता है, पहचान गोपनीय रखी जाएगी।