{"_id":"69318129763275363705d056","slug":"national-kabaddi-player-tanu-welcomed-at-daulatpur-chowk-school-una-news-c-93-1-ssml1048-174106-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी तनु का दौलतपुर चौक स्कूल में स्वागत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी तनु का दौलतपुर चौक स्कूल में स्वागत
विज्ञापन
विज्ञापन
सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता : तनु सिंह
संवाद न्यूज एजेंसी
दौलतपुर चौक (ऊना)। पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दौलतपुर चौक में वीरवार को राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी में उम्दा प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी तनु सिंह का सम्मान समारोह उत्साह के साथ किया गया। विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य वासुदेव ठाकुर, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उनका स्वागत फूल मालाओं, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न भेंट कर किया। विद्यार्थियों के बीच पहुंचकर तनु सिंह भावुक हो उठीं। उन्होंने कहा कि वे भी इसी विद्यालय की छात्रा रही हैं और यहीं की शिक्षा, अनुशासन और सकारात्मक वातावरण ने उन्हें जीवन में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने की राह दिखाई। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। मेहनत, लगन, समय का सही उपयोग और सकारात्मक सोच आपको हर मुकाम तक पहुंचा सकती है।
तनु सिंह ने बच्चों को मोबाइल फोन से दूरी बनाए रखने और नशे से पूरी तरह दूर रहने की सख्त सलाह देते हुए कहा कि नशा किसी भी व्यक्ति का भविष्य खत्म कर देता है, जबकि खेल शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखते हैं। हाल ही में तनु सिंह ने मलेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार जीत दर्ज की है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
दौलतपुर चौक (ऊना)। पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दौलतपुर चौक में वीरवार को राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी में उम्दा प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी तनु सिंह का सम्मान समारोह उत्साह के साथ किया गया। विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य वासुदेव ठाकुर, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उनका स्वागत फूल मालाओं, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न भेंट कर किया। विद्यार्थियों के बीच पहुंचकर तनु सिंह भावुक हो उठीं। उन्होंने कहा कि वे भी इसी विद्यालय की छात्रा रही हैं और यहीं की शिक्षा, अनुशासन और सकारात्मक वातावरण ने उन्हें जीवन में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने की राह दिखाई। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। मेहनत, लगन, समय का सही उपयोग और सकारात्मक सोच आपको हर मुकाम तक पहुंचा सकती है।
तनु सिंह ने बच्चों को मोबाइल फोन से दूरी बनाए रखने और नशे से पूरी तरह दूर रहने की सख्त सलाह देते हुए कहा कि नशा किसी भी व्यक्ति का भविष्य खत्म कर देता है, जबकि खेल शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखते हैं। हाल ही में तनु सिंह ने मलेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार जीत दर्ज की है।
विज्ञापन
विज्ञापन