सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Una News ›   Lack of basic facilities in Talmehra Pump House building

Una News: तलमेहड़ा पंप हाउस भवन में मूलभूत सुविधाओं का अभाव

संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना Updated Tue, 20 Jan 2026 06:25 AM IST
विज्ञापन
Lack of basic facilities in Talmehra Pump House building
तलमेहडा पंप हाउस भवन की जर्जर हालत ।संवाद
विज्ञापन
Trending Videos

बंगाणा (ऊना)। उपमंडल बंगाणा की खरयालता पंचायत में स्थित तलमेहड़ा पंप हाउस भवन आज भी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा है। भवन का निर्माण लगभग 1985-86 के मध्य हुआ। उसके बाद इस भवन में दो या तीन बार दीवारों पर रंग जरूर हुआ है परन्तु भवन की खिड़कियों तथा दीवारों की आज दिन तक मरम्मत तक नहीं हो पाई। आज स्थिति ऐसी हो गई है कि खिड़कियों के शीशे टूट चुके हैं। टूटे हुए शीशों के स्थान पर गत्ता लगा कर काम चलाया जा रहा है। वहीं पर दीवारों की स्थिति ऐसी हो गई है कि दरारों से अंदर-बाहर का नजारा आसानी से देखा जा सकता है। पंप हाउस भवन के अंदर काम करने वाले कर्मचारी भी सुरक्षित नहीं है।
वहीं पर जल शक्ति विभाग बंगाणा के अधिशासी अभियंता हरभजन सिंह का कहना है कि मामला उनके ध्यान में आया है। जल्द ही इस समस्या के समाधान को लेकर उच्च अधिकारियों तक इसकी रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगा ताकि जल्द भवन की मरम्मत का काम शुरू किया जा सके। इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने भी अपने विचार साझा किए।
विज्ञापन
विज्ञापन

---
पंचायत प्रतिनिधियों सहित संबंधित विभाग को तलमेहड़ा पंप हाउस के भवन तथा खिड़कियों की जल्द मरम्मत करवानी चाहिए ताकि अंदर काम करने वाले कर्मचारी सुरक्षित रहें।
मदन लाल, चडोली
---
तलमेहड़ा का पंप हाउस दो-दो विधानसभा क्षेत्रों के अधीन आता है। उसके बावजूद यह पंप हाउस आज तक मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा है।
-सुरेश शर्मा, रौनखर
---
तलमेहड़ा पंप हाउस भवन की जल्द से जल्द रिपेयरिंग करवानी चाहिए। अंदर काम करने वाले कर्मचारी भी जर्जर दीवारों का शिकार हो सकते हैं। सर्दियों में भवन की खिड़कियां टूट जाने से कैसे अंदर सुरक्षित रहेंगे।
-जीवन राणा, डीहर
----
हमने पंचायत प्रतिनिधि होने के नाते पहले भी इस भवन की रिपेयरिंग की फाइल तैयार करके उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई है। आज दिन तक फाइल लटकी हुई है। भवन की मरम्मत जल्द से जल्द होनी चाहिए।
अशोक शर्मा, पूर्व बीडीसी सदस्य सरनोटी

तलमेहडा पंप हाउस भवन की जर्जर हालत ।संवाद

तलमेहडा पंप हाउस भवन की जर्जर हालत ।संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed