{"_id":"696f64563e90542458058a09","slug":"cultural-programmes-of-the-students-received-applause-una-news-c-93-1-ssml1048-178864-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बटोरीं तालियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बटोरीं तालियां
विज्ञापन
विज्ञापन
संत बाबा सेवा सिंह खालसा मॉडल हाई स्कूल में रही वार्षिक समारोह की धूम
विद्यार्थियों को शैक्षणिक और अन्य उपलब्धियों के लिए पुरस्कार प्रदान किए
संवाद न्यूज एजेंसी
संतोषगढ़ (ऊना)। क्षेत्र के देहलां में संत बाबा सेवा सिंह खालसा मॉडल हाई स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया। यह समारोह संत बाबा सेवा सिंह एजुकेशनल सोसायटी के निदेशक सरदार सुच्चा सिंह सिद्धू की अगुवाई में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रदेश सदस्य और सचखंड अमृतसर साहिब की आंतरिक कमेटी के सदस्य डॉ. दिलजीत सिंह भिंडर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर संत बाबा सतनाम सिंह, संत बाबा जीत सिंह, निदेशक सुच्चा सिंह सिद्धू, और कामरेड तरसेम सिंह भलड़ी भी शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत सतनाम वाहेगुरु के जाप और शबद गायन से हुई। प्रधानाचार्य विजय कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। निदेशक सुच्चा सिंह सिद्धू ने समारोह के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों का लक्ष्य बच्चों के सर्वांगीण विकास और उनकी प्रतिभाओं को निखारने का है। मुख्य अतिथि डॉ. दिलजीत सिंह भिंडर ने स्कूल की शैक्षणिक सफलता की सराहना की और विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। संत बाबा सतनाम सिंह जी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने बापू दा खुड्डा, लोको इह ना कहर गुजारो, नशों पर आधारित नाटक, मेरे पापा, आर नानक पार नानक, गतका और भंगड़ा जैसे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विद्यार्थियों को शैक्षणिक और अन्य उपलब्धियों के लिए पुरस्कार प्रदान किए। समारोह में संत बाबा सतनाम सिंह ने स्कूल के लिए एक नई बस, संत बाबा जीत सिंह ने एक लाख रुपये और लंगर की व्यवस्था करने की घोषणा की, वहीं डॉ. दिलजीत सिंह भिंडर ने 11 हजार दान देने की घोषणा की। प्रधानाचार्य विजय कुमार ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और सहयोगियों का धन्यवाद किया। समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Trending Videos
विद्यार्थियों को शैक्षणिक और अन्य उपलब्धियों के लिए पुरस्कार प्रदान किए
संवाद न्यूज एजेंसी
संतोषगढ़ (ऊना)। क्षेत्र के देहलां में संत बाबा सेवा सिंह खालसा मॉडल हाई स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया। यह समारोह संत बाबा सेवा सिंह एजुकेशनल सोसायटी के निदेशक सरदार सुच्चा सिंह सिद्धू की अगुवाई में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रदेश सदस्य और सचखंड अमृतसर साहिब की आंतरिक कमेटी के सदस्य डॉ. दिलजीत सिंह भिंडर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर संत बाबा सतनाम सिंह, संत बाबा जीत सिंह, निदेशक सुच्चा सिंह सिद्धू, और कामरेड तरसेम सिंह भलड़ी भी शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत सतनाम वाहेगुरु के जाप और शबद गायन से हुई। प्रधानाचार्य विजय कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। निदेशक सुच्चा सिंह सिद्धू ने समारोह के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों का लक्ष्य बच्चों के सर्वांगीण विकास और उनकी प्रतिभाओं को निखारने का है। मुख्य अतिथि डॉ. दिलजीत सिंह भिंडर ने स्कूल की शैक्षणिक सफलता की सराहना की और विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। संत बाबा सतनाम सिंह जी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने बापू दा खुड्डा, लोको इह ना कहर गुजारो, नशों पर आधारित नाटक, मेरे पापा, आर नानक पार नानक, गतका और भंगड़ा जैसे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विद्यार्थियों को शैक्षणिक और अन्य उपलब्धियों के लिए पुरस्कार प्रदान किए। समारोह में संत बाबा सतनाम सिंह ने स्कूल के लिए एक नई बस, संत बाबा जीत सिंह ने एक लाख रुपये और लंगर की व्यवस्था करने की घोषणा की, वहीं डॉ. दिलजीत सिंह भिंडर ने 11 हजार दान देने की घोषणा की। प्रधानाचार्य विजय कुमार ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और सहयोगियों का धन्यवाद किया। समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।