{"_id":"693040379a0a14963f0a31af","slug":"now-no-parking-no-vending-zone-has-been-designated-in-bangana-una-news-c-93-1-ssml1047-174069-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: अब बंगाणा में नो पार्किंग, नो वेंडिंग जोन निर्धारित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: अब बंगाणा में नो पार्किंग, नो वेंडिंग जोन निर्धारित
विज्ञापन
विज्ञापन
यात्री उतारने-चढ़ाने के स्टॉपेज भी तय, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
बंगाणा (ऊना)। अतिक्रमण और बेतरतीब पार्किंग से हो रही परेशानियों को कम करने के लिए अब बंगाणा उपमंडल के मुख्य बाजार और प्रमुख मार्गों के लिए भी नो पार्किं,ग नो वेंडिंग जोन निर्धारित किए हैं। जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने बताया कि कुछ महत्वपूर्ण मार्गों पर वाहनों की अनियंत्रित पार्किंग और अतिक्रमण गतिविधियों को रोकने के लिए मोटर व्हीकल्स एक्ट, 1988 की धारा 115 एवं 117 के तहत नया आदेश जारी किया गया है। कहा कि बेतरतीब पार्किंग और अवैध वेंडिंग गतिविधियों से सड़कों पर यातायात बाधित होने के साथ पैदल यात्रियों को असुविधा हो रही थी। साथ ही इससे संभावित सुरक्षा खतरे उत्पन्न हो रहे थे। इसे देखते हुए लोगों की सुविधा, सुरक्षा और सुव्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए यह आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार ऊना-अघार-मंडी रोड पर बंगाणा बाजार में आशीर्वाद होटल से गणपति हैंडलूम (कलवर्ट के पास) तक 280 मीटर का मार्ग नो पार्किंग और नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया है। इस मार्ग में तीन स्टॉपेज बनाए गए हैं। जिनमें एक रेन शेल्टर के पास ऊना जाने वाली बसों के लिए बिहारी स्वीट शॉप के पास और बड़सर की ओर जाने वाली बसों के लिए जगदंबा इलेक्ट्रॉनिक्स के पास होगा। प्रत्येक स्टॉपेज पर एक समय में केवल एक बस यात्री उतारने और चढ़ाने के लिए रुक सकेगी। इसके अलावा, बंगाणा-शांतला रोड़ पर बंगाणा चौक से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बंगाणा तक का मार्ग भी नो पार्किंग और नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया है। यहां रेन शेल्टर के पास एक स्टॉपेज की अनुमति दी गई है। जहां एक समय पर दो परिवहन वाहन और एक टैक्सी ही यात्री उतारने-चढ़ाने के लिए ठहर सकते हैं। जतिन लाल ने स्पष्ट किया कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल्स एक्ट और अन्य लागू कानूनों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय पुलिस और परिवहन अधिकारी आदेश के पालन को सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और अगले आदेश तक वैध रहेगा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बंगाणा (ऊना)। अतिक्रमण और बेतरतीब पार्किंग से हो रही परेशानियों को कम करने के लिए अब बंगाणा उपमंडल के मुख्य बाजार और प्रमुख मार्गों के लिए भी नो पार्किं,ग नो वेंडिंग जोन निर्धारित किए हैं। जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने बताया कि कुछ महत्वपूर्ण मार्गों पर वाहनों की अनियंत्रित पार्किंग और अतिक्रमण गतिविधियों को रोकने के लिए मोटर व्हीकल्स एक्ट, 1988 की धारा 115 एवं 117 के तहत नया आदेश जारी किया गया है। कहा कि बेतरतीब पार्किंग और अवैध वेंडिंग गतिविधियों से सड़कों पर यातायात बाधित होने के साथ पैदल यात्रियों को असुविधा हो रही थी। साथ ही इससे संभावित सुरक्षा खतरे उत्पन्न हो रहे थे। इसे देखते हुए लोगों की सुविधा, सुरक्षा और सुव्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए यह आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार ऊना-अघार-मंडी रोड पर बंगाणा बाजार में आशीर्वाद होटल से गणपति हैंडलूम (कलवर्ट के पास) तक 280 मीटर का मार्ग नो पार्किंग और नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया है। इस मार्ग में तीन स्टॉपेज बनाए गए हैं। जिनमें एक रेन शेल्टर के पास ऊना जाने वाली बसों के लिए बिहारी स्वीट शॉप के पास और बड़सर की ओर जाने वाली बसों के लिए जगदंबा इलेक्ट्रॉनिक्स के पास होगा। प्रत्येक स्टॉपेज पर एक समय में केवल एक बस यात्री उतारने और चढ़ाने के लिए रुक सकेगी। इसके अलावा, बंगाणा-शांतला रोड़ पर बंगाणा चौक से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बंगाणा तक का मार्ग भी नो पार्किंग और नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया है। यहां रेन शेल्टर के पास एक स्टॉपेज की अनुमति दी गई है। जहां एक समय पर दो परिवहन वाहन और एक टैक्सी ही यात्री उतारने-चढ़ाने के लिए ठहर सकते हैं। जतिन लाल ने स्पष्ट किया कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल्स एक्ट और अन्य लागू कानूनों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय पुलिस और परिवहन अधिकारी आदेश के पालन को सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और अगले आदेश तक वैध रहेगा।