{"_id":"6974bc3da97a7e85980d13f4","slug":"now-technical-education-minister-dharmani-will-hoist-the-tricolor-in-una-una-news-c-93-1-una1002-179431-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: अब तकनीकी शिक्षा मंत्री धर्माणी ऊना में फहराएंगे तिरंगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: अब तकनीकी शिक्षा मंत्री धर्माणी ऊना में फहराएंगे तिरंगा
विज्ञापन
विज्ञापन
गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय बनाने के लिए दिए निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। ऊना में जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदेश के तकनीकी शिक्षा और नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी मुख्य अतिथि होंगे। वे 26 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र स्कूल ऊना के प्रांगण में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसे लेकर संशोधित कार्यक्रम जारी हुआ है। जारी कार्यक्रम के मुताबिक तकनीकी शिक्षा मंत्री ऊना में जबकि स्वास्थ्य मंत्री अब ऊना के बजाय सोलन में जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। वहीं, उपायुक्त जतिन लाल ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को सुव्यवस्थित और गरिमामय बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने बताया कि तकनीकी शिक्षा मंत्री 26 जनवरी को 10:45 बजे एमसी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे 11 बजे छात्र स्कूल ऊना के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
ध्वज फहराने के बाद मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे, मार्च-पास्ट की सलामी लेंगे तथा जिला वासियों को संबोधित करेंगे। समारोह की परेड में पुलिस और होमगार्ड की टुकड़ियों के साथ एनसीसी व एनएसएस के छात्र-छात्राएं भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों तथा नाट्य दलों द्वारा देशभक्ति एवं लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। मौसम की प्रतिकूलता पर कार्यक्रम के लिए टाउन हॉल में वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। जतिन लाल ने कहा कि समारोह में प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी एवं विकास योजनाओं पर आधारित आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सर्वश्रेष्ठ झांकी, स्टॉल और सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वालों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त जिले से संबंधित स्वतंत्रता सेनानियों तथा वीरता पुरस्कारों से अलंकृत सेना के जांबाजों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। ऊना में जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदेश के तकनीकी शिक्षा और नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी मुख्य अतिथि होंगे। वे 26 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र स्कूल ऊना के प्रांगण में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसे लेकर संशोधित कार्यक्रम जारी हुआ है। जारी कार्यक्रम के मुताबिक तकनीकी शिक्षा मंत्री ऊना में जबकि स्वास्थ्य मंत्री अब ऊना के बजाय सोलन में जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। वहीं, उपायुक्त जतिन लाल ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को सुव्यवस्थित और गरिमामय बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने बताया कि तकनीकी शिक्षा मंत्री 26 जनवरी को 10:45 बजे एमसी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे 11 बजे छात्र स्कूल ऊना के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
ध्वज फहराने के बाद मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे, मार्च-पास्ट की सलामी लेंगे तथा जिला वासियों को संबोधित करेंगे। समारोह की परेड में पुलिस और होमगार्ड की टुकड़ियों के साथ एनसीसी व एनएसएस के छात्र-छात्राएं भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों तथा नाट्य दलों द्वारा देशभक्ति एवं लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। मौसम की प्रतिकूलता पर कार्यक्रम के लिए टाउन हॉल में वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। जतिन लाल ने कहा कि समारोह में प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी एवं विकास योजनाओं पर आधारित आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सर्वश्रेष्ठ झांकी, स्टॉल और सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वालों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त जिले से संबंधित स्वतंत्रता सेनानियों तथा वीरता पुरस्कारों से अलंकृत सेना के जांबाजों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन