{"_id":"691f05ed5399cd1b4505e6b2","slug":"operation-theatre-facility-will-be-available-in-civil-hospital-bangana-una-news-c-93-1-una1002-172675-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: नागरिक अस्पताल बंगाणा में मिलेगी ऑपरेशन थियेटर की सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: नागरिक अस्पताल बंगाणा में मिलेगी ऑपरेशन थियेटर की सुविधा
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना
Updated Fri, 21 Nov 2025 06:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
ऊना। नागरिक अस्पताल बंगाणा के नए भवन में जल्द ही ऑपरेशन थियेटर की सुविधा शुरू की जाएगी। इसके लिए आवश्यक उपकरणों व स्टाफ की तैनाती को लेकर उच्च अधिकारियों को भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। सुविधा शुरू होने पर मरीजों को ऑपरेशन के लिए अब क्षेत्रीय अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अस्पताल में लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास जारी हैं। इसी कड़ी में नए भवन का निर्माण किया जा रहा है, जो लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसी भवन में ऑपरेशन थियेटर स्थापित होगा। आवश्यक स्टाफ की नियुक्ति की प्रक्रिया भी निर्माण कार्य के साथ-साथ पूरी कर ली जाएगी। फिलहाल पुराने भवन में केवल माइनर ओटी की सुविधा उपलब्ध है। महिलाओं के सिजेरियन प्रसव और अन्य बड़े ऑपरेशनों के लिए मरीजों को क्षेत्रीय अस्पताल रेफर करना पड़ता है। वर्तमान में अस्पताल में केवल नॉर्मल डिलीवरी की सुविधा है, जिससे मरीजों को ऊना आना-जाना पड़ता है और असुविधा का सामना करना पड़ता है। बंगाणा और आसपास की लगभग 35 पंचायतें, जिनमें दूरदराज के क्षेत्र भी शामिल हैं, स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए इसी अस्पताल पर निर्भर हैं।
नागरिक अस्पताल बंगाणा में ऑपरेशन थियेटर की सुविधा मिलेगी। आगामी दिनों में लोगों को सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी।
-डॉ. अशोक दरोच, चिकित्सा अधिकारी, नागरिक अस्पताल बंगाणा
Trending Videos
नागरिक अस्पताल बंगाणा में ऑपरेशन थियेटर की सुविधा मिलेगी। आगामी दिनों में लोगों को सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी।
-डॉ. अशोक दरोच, चिकित्सा अधिकारी, नागरिक अस्पताल बंगाणा