{"_id":"6974b75765f6f028fa05d913","slug":"protested-against-changes-made-in-mnrega-scheme-una-news-c-93-1-ssml1048-179367-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: मनरेगा योजना में किए बदलावों का किया विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: मनरेगा योजना में किए बदलावों का किया विरोध
विज्ञापन
विज्ञापन
अंब के श्रीराम लीला मैदान में निकालसी मनरेगा बचाओ संग्राम रैली
संवाद न्यूज एजेंसी
अंब(ऊना)। अंब स्थित श्रीराम लीला मैदान में ब्लॉक कांग्रेस चिंतपूर्णी की ओर से मनरेगा बचाओ संग्राम रैली का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आयोजित इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार शर्मा ने की। कार्यक्रम में जिला प्रभारी विकास ठाकुर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष देसराज गौतम तथा प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा योजना के स्वरूप में किए जा रहे बदलावों का कड़ा विरोध किया। वक्ताओं ने केंद्र की नीतियों को मजदूर विरोधी बताते हुए कहा कि मनरेगा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इसके मूल स्वरूप से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। आरोप लगाया कि केंद्र सरकार एक सुनियोजित साजिश के तहत योजना का नाम और ढांचा बदलकर इसे समाप्त करने का प्रयास कर रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूरों और किसानों के हितों को गंभीर नुकसान पहुंचेगा। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राघव ठाकुर, यदुपति ठाकुर तथा वरिष्ठ नेता शादी लाल गोस्वामी ने भी अपने विचार रखे और इसे गरीबों के सम्मान और अधिकारों की लड़ाई बताया।प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि मनरेगा योजना को उसके वर्तमान स्वरूप में बिना किसी बदलाव के जारी रखा जाए। नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सरकार ने अपने फैसले वापस नहीं लिए, तो इस आंदोलन को ग्रामीण स्तर तक ले जाकर और अधिक व्यापक रूप दिया जाएगा।रैली में नरेश बरोटिया, डॉ. राजपाल शर्मा, सुरेश कुमारी, निशा शर्मा, एडवोकेट तनुज धीमान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
अंब(ऊना)। अंब स्थित श्रीराम लीला मैदान में ब्लॉक कांग्रेस चिंतपूर्णी की ओर से मनरेगा बचाओ संग्राम रैली का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आयोजित इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार शर्मा ने की। कार्यक्रम में जिला प्रभारी विकास ठाकुर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष देसराज गौतम तथा प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा योजना के स्वरूप में किए जा रहे बदलावों का कड़ा विरोध किया। वक्ताओं ने केंद्र की नीतियों को मजदूर विरोधी बताते हुए कहा कि मनरेगा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इसके मूल स्वरूप से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। आरोप लगाया कि केंद्र सरकार एक सुनियोजित साजिश के तहत योजना का नाम और ढांचा बदलकर इसे समाप्त करने का प्रयास कर रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूरों और किसानों के हितों को गंभीर नुकसान पहुंचेगा। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राघव ठाकुर, यदुपति ठाकुर तथा वरिष्ठ नेता शादी लाल गोस्वामी ने भी अपने विचार रखे और इसे गरीबों के सम्मान और अधिकारों की लड़ाई बताया।प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि मनरेगा योजना को उसके वर्तमान स्वरूप में बिना किसी बदलाव के जारी रखा जाए। नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सरकार ने अपने फैसले वापस नहीं लिए, तो इस आंदोलन को ग्रामीण स्तर तक ले जाकर और अधिक व्यापक रूप दिया जाएगा।रैली में नरेश बरोटिया, डॉ. राजपाल शर्मा, सुरेश कुमारी, निशा शर्मा, एडवोकेट तनुज धीमान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।