सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Una News ›   Voter's Day celebrated in educational institutions, oath taken to cast vote

Una News: शिक्षण संस्थानों में मनाया मतदाता दिवस, वोट डालने की ली शपथ

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Sat, 24 Jan 2026 08:07 PM IST
विज्ञापन
Voter's Day celebrated in educational institutions, oath taken to cast vote
विज्ञापन
विशेषज्ञों ने बच्चों को बताया वोट का महत्व
Trending Videos


संवाद न्यूज एजेंसी

उना। जिले के कई सरकारी और निजी स्कूलों में शनिवार को 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रदेश सरकार के आदेशानुसार यह शपथ पूर्वाह्न 11 बजे दिलाई गई। चूंकि 25 जनवरी 2026 को रविवार का अवकाश है, इसलिए सरकार ने कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में शपथ दिलाने के लिए शनिवार का दिन तय किया था।


कार्यक्रमों में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, अध्यापकों और विद्यार्थियों ने लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करने की सामूहिक शपथ ली। इस कड़ी में ठठल स्कूल में चुनावी साक्षरता क्लब के तत्वावधान में कार्यक्रम बड़े उत्साह और गरिमापूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। बल्ह स्कूल में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जहां कार्यकारी प्रधानाचार्य अजय कुमार ने कक्षा छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को लोकतंत्र और मताधिकार की भूमिका के प्रति जागरूक किया।
विज्ञापन
विज्ञापन



राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बेहड़ जसवां में प्रधानाचार्य सपना ठाकुर की अध्यक्षता में लोकतांत्रिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधान स्कूल में उप-प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता और सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। पीएम श्री स्कूल धुंदला में विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता पर आधारित नारा लेखन गतिविधि आयोजित की। एसवीएसडी पीजी कॉलेज भटोली में कॉलेज इलेक्टोरल क्लब द्वारा बीएड विभाग के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मतदाता शपथ के साथ हुई। प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य नागरिकों को मतदान के महत्व के प्रति सजग करना है। निर्णायक मंडल द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार आकाश और रितिका ने प्रथम स्थान, कनिका और शालु शर्मा ने द्वितीय स्थान तथा रुचिका और शालू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed