{"_id":"5eaaf8e18ebc3e90a1757df4","slug":"ration-buffer-zone-reach-una-news-sml331757758","type":"story","status":"publish","title_hn":"जिला के हॉटस्पॉट व बफर क्षेत्रों में पहुंचाया राशन का कोटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जिला के हॉटस्पॉट व बफर क्षेत्रों में पहुंचाया राशन का कोटा
विज्ञापन
ना में कर्फ्यू की ढील के बीच खरीदारी करते हुए लोग
- फोटो : Una
विज्ञापन
ऊना। कोरोना संकट के दौरान जिला ऊना के सभी हॉटस्पॉट और बफर क्षेत्रों में सभी राशन कार्ड धारकों को उनके घर-द्वार पर अप्रैल माह के राशन का कोटा पहुंचा दिया गया है।
जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक विजय सिंह हमलाल ने कहा कि अप्रैल माह के कोटे के तौर पर 691.63 क्विंटल आटा, 712.93 क्विंटल चावल, 91.41 क्विंटल चीनी, 124.26 क्विंटल दालें तथा 7501 लीटर खाद्य तेल की आपूर्ति लोगों को उनके घर-द्वार पर की गई है। हमलाल ने कहा कि बंगाणा उपमंडल की हॉटस्पॉट चौकी मन्यार पंचायत में 521 राशनकार्ड धारक हैं, जिन्हें 70 क्विंटल आटा, 83 क्विंटल चावल, 10.5 क्विंटल चीनी, 15 क्विंटल दालें तथा 972 लीटर खाद्य तेल की सप्लाई की गई है।
इसी तरह गगरेट उपमंडल के हॉटस्पॉट और बफर क्षेत्रों में 1116 राशनकार्ड धारक हैं, जिन्हें 223.09 क्विंटल आटा, 189.73 क्विंटल चावल, 24.9 क्विंटल चीनी, 32.54 क्विंटल दालें तथा 2074 लीटर खाद्य तेल की आपूर्ति की गई। उन्होंने कहा कि अंब उपमंडल में हॉटस्पॉट और बफर क्षेत्रों में 2784 राशन कार्डधारक हैं।
इन राशन कार्ड धारकों को अप्रैल माह के राशन के कोटे के तौर पर 398.54 क्विंटल आटा, 439.56 क्विंटल चावल, 56.01 क्विंटल चीनी, 76.72 क्विंटल दालें तथा 4455 लीटर खाद्य तेल प्रदान किया गया है।
उधर, जिलाधीश ऊना संदीप कुमार ने कहा कि राशन कार्ड धारकों के अलावा भी कुछ प्रवासी मजदूरों के परिवार व अन्य लोग यहां फंसे थे। जिन्हें भी राशन की आपूर्ति की गई है। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग के माध्यम से अब तक जरूरतमंदों को 20 हजार से अधिक राशन के पैकेट वितरित किए गए।
Trending Videos
जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक विजय सिंह हमलाल ने कहा कि अप्रैल माह के कोटे के तौर पर 691.63 क्विंटल आटा, 712.93 क्विंटल चावल, 91.41 क्विंटल चीनी, 124.26 क्विंटल दालें तथा 7501 लीटर खाद्य तेल की आपूर्ति लोगों को उनके घर-द्वार पर की गई है। हमलाल ने कहा कि बंगाणा उपमंडल की हॉटस्पॉट चौकी मन्यार पंचायत में 521 राशनकार्ड धारक हैं, जिन्हें 70 क्विंटल आटा, 83 क्विंटल चावल, 10.5 क्विंटल चीनी, 15 क्विंटल दालें तथा 972 लीटर खाद्य तेल की सप्लाई की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह गगरेट उपमंडल के हॉटस्पॉट और बफर क्षेत्रों में 1116 राशनकार्ड धारक हैं, जिन्हें 223.09 क्विंटल आटा, 189.73 क्विंटल चावल, 24.9 क्विंटल चीनी, 32.54 क्विंटल दालें तथा 2074 लीटर खाद्य तेल की आपूर्ति की गई। उन्होंने कहा कि अंब उपमंडल में हॉटस्पॉट और बफर क्षेत्रों में 2784 राशन कार्डधारक हैं।
इन राशन कार्ड धारकों को अप्रैल माह के राशन के कोटे के तौर पर 398.54 क्विंटल आटा, 439.56 क्विंटल चावल, 56.01 क्विंटल चीनी, 76.72 क्विंटल दालें तथा 4455 लीटर खाद्य तेल प्रदान किया गया है।
उधर, जिलाधीश ऊना संदीप कुमार ने कहा कि राशन कार्ड धारकों के अलावा भी कुछ प्रवासी मजदूरों के परिवार व अन्य लोग यहां फंसे थे। जिन्हें भी राशन की आपूर्ति की गई है। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग के माध्यम से अब तक जरूरतमंदों को 20 हजार से अधिक राशन के पैकेट वितरित किए गए।