{"_id":"692345a78459d2802c0a3212","slug":"there-will-be-no-hearing-of-cases-in-the-district-courts-till-26th-una-news-c-93-1-mrt1064-172997-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: जिले की अदालतों में 26 तक नहीं होगी मामलों की सुनवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: जिले की अदालतों में 26 तक नहीं होगी मामलों की सुनवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना
Updated Mon, 24 Nov 2025 06:04 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
ऊना। पीठासीन अधिकारियों के अर्जित अवकाश के चलते जिले की अदालतों में 21 से 26 नवंबर तक सिविल और आपराधिक मामलों की सुनवाई नहीं होगी। इन दिनों के मामलों की सुनवाई के लिए अप्रैल 2026 में प्रभावी सुनवाई के लिए अगली तारीखें तय की गई हैं।
इसे लेकर सीनियर सिविल जज कम एसीजेएम विशाल कौंडल ने आदेश जारी कर दिए हैं। 21 नवंबर के सभी सिविल एवं आपराधिक मामलों की सुनवाई 20 अप्रैल 2026 में होगी। 22 नवंबर के मामलों की सुनवाई 21 अप्रैल, 24 नवंबर के मामलों की सुनवाई 22 अप्रैल, 25 नवंबर के मामलों की सुनवाई 23 अप्रैल और 26 नवंबर के मामलों की सुनवाई 24 अप्रैल 2026 में होगी।
जारी आदेशों के अनुसार दस वर्ष पुराने और लक्षित सिविल और आपराधिक मामलों की इन दिनों में बहस और आदेश/निर्णय के लिए निर्धारित मामलों को 01-01-2026 को प्रभावी सुनवाई के लिए लिया जाएगा। जिले की अदालतों में पहली नवंबर 2025 तक 43,853 विभिन्न मामले लंबित हैं। इनकी अदालतों में सुनवाई चल रही है। इनमें 18,324 सिविल जबकि 25,529 क्रिमिनल मामले हैं।
जिला अदालत ऊना की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार सिविल मामलों में सबसे ज्यादा सिविल सूट के 9,686 और विविध अनुप्रयोग के 6,009 मामले लंबित हैं। पहली अक्तूबर को जारी रिपोर्ट में अदालतों में कुल लंबित मामले 44,091 थे। एक माह के दौरान 238 विभिन्न मामलों का निपटारा किया गया है। क्रिमिनल मामलों में सबसे ज्यादा मामले छोटे और एमवी एसी के 13,539 मामले लंबित हैं। इसके अलावा एनआई अधिनियम के 3,431 और पुलिस चालान के 3,487 मामले हैं। हालांकि 23 नवंबर तक कुछ मामलों की सुनवाई प्रकिया भी पूरी हो चुकी है।
Trending Videos
इसे लेकर सीनियर सिविल जज कम एसीजेएम विशाल कौंडल ने आदेश जारी कर दिए हैं। 21 नवंबर के सभी सिविल एवं आपराधिक मामलों की सुनवाई 20 अप्रैल 2026 में होगी। 22 नवंबर के मामलों की सुनवाई 21 अप्रैल, 24 नवंबर के मामलों की सुनवाई 22 अप्रैल, 25 नवंबर के मामलों की सुनवाई 23 अप्रैल और 26 नवंबर के मामलों की सुनवाई 24 अप्रैल 2026 में होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जारी आदेशों के अनुसार दस वर्ष पुराने और लक्षित सिविल और आपराधिक मामलों की इन दिनों में बहस और आदेश/निर्णय के लिए निर्धारित मामलों को 01-01-2026 को प्रभावी सुनवाई के लिए लिया जाएगा। जिले की अदालतों में पहली नवंबर 2025 तक 43,853 विभिन्न मामले लंबित हैं। इनकी अदालतों में सुनवाई चल रही है। इनमें 18,324 सिविल जबकि 25,529 क्रिमिनल मामले हैं।
जिला अदालत ऊना की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार सिविल मामलों में सबसे ज्यादा सिविल सूट के 9,686 और विविध अनुप्रयोग के 6,009 मामले लंबित हैं। पहली अक्तूबर को जारी रिपोर्ट में अदालतों में कुल लंबित मामले 44,091 थे। एक माह के दौरान 238 विभिन्न मामलों का निपटारा किया गया है। क्रिमिनल मामलों में सबसे ज्यादा मामले छोटे और एमवी एसी के 13,539 मामले लंबित हैं। इसके अलावा एनआई अधिनियम के 3,431 और पुलिस चालान के 3,487 मामले हैं। हालांकि 23 नवंबर तक कुछ मामलों की सुनवाई प्रकिया भी पूरी हो चुकी है।