Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
Una Annual prize distribution ceremony organised at Thana Kalan School MLA Vivek Sharma was the chief guest
{"_id":"6924381100b74b840c025d48","slug":"video-una-annual-prize-distribution-ceremony-organised-at-thana-kalan-school-mla-vivek-sharma-was-the-chief-guest-2025-11-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: थाना कलां स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित, विधायक विवेक शर्मा रहे मुख्यातिथि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: थाना कलां स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित, विधायक विवेक शर्मा रहे मुख्यातिथि
उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थाना कलां में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े उत्साह और गरिमामय माहौल के बीच संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्यातिथि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विवेक शर्मा रहे। स्कूल पहुंचने पर छात्र-छात्राओं, स्टाफ और अभिभावकों ने उनका भव्य स्वागत किया। पारंपरिक वाद्ययंत्रों और फूलमालाओं के साथ अतिथि का अभिनंदन किया गया। मंच पर पहुंचते ही प्रबंधन समिति की ओर से विधायक को शाल व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। समारोह की शुरुआत स्कूली छात्रों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना एवं संस्कृत नृत्य से हुई, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें पहाड़ी नृत्य, योग, नाट्य प्रस्तुति तथा देशभक्ति गीत शामिल थे। विधायक विवेक शर्मा ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि थानाकला स्कूल की प्रतिभा न केवल कुटलैहड़ बल्कि पूरे जिले का नाम ऊंचा करेगी। इस मौके पर कुटलैहड़ कांग्रेस अध्यक्ष राम आसरा शर्मा,वीडीसी सदस्य राज कुमार के अलावा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि अभिभावक स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। विधायक विवेक शर्मा ने स्कूल के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि थाना कलां स्कूल के खेल मैदान को अत्याधुनिक स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसके लिए 19 लाख रुपए की राशि पहले ही स्वीकृत की जा चुकी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।