{"_id":"69318022c153cb5ce20d32af","slug":"shopkeepers-submitted-a-memorandum-to-the-deputy-commissioner-regarding-their-demands-una-news-c-93-1-ssml1047-174096-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: मांगों को लेकर उपायुक्त को दुकानदारों ने सौंपा मांग पत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: मांगों को लेकर उपायुक्त को दुकानदारों ने सौंपा मांग पत्र
विज्ञापन
विज्ञापन
पार्किंग को लेकर जिला प्रशासन से ग्राहकों के लिए थोड़ी राहत देने की मांग
अतिक्रमण और अवैध पार्किंग को लेकर चलाए जा रहे अभियान का किया समर्थन
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। व्यापार मंडल ऊना की शहरी इकाई ने उपायुक्त जतिन लाल को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान इकाई ने अतिक्रमण और अवैध पार्किंग को लेकर चलाए जा रहे अभियान का समर्थन किया है। इसके अलावा पार्किंग को लेकर जिला प्रशासन से ग्राहकों के लिए थोड़ी राहत देने की मांग भी उठाई है। इकाई के अध्यक्ष प्रिंस राजपूत ने बताया कि मुख्य सड़क पर येलो लाइन के अंदर थोड़ समय के लिए खड़े ग्राहकों के दोपहिया और चौपहिया वाहनों के चालान न किए जाएं। 10 से 15 मिनट के लिए दुकान के आगे रुकने वाले ग्राहकों के वाहनों के चालान होने से ग्राहक दुकानों में नहीं आ रहा है। इससे व्यापारियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। इसके अलावा पुलिस सुबह नगर निगम की तरफ से जिन कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी अतिक्रमण में अवैध पार्किंग को हटाने के लिए लगाई गई है, उनसे शालीनता के साथ दुकानदारों और ग्राहकों के साथ व्यवहार करने की मांग भी उठाई गई है। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल की शहरी इकाई अतिक्रमण के विरुद्ध चल रहे हैं अभियान का पूरा समर्थन करती है। यह शहर में व्यवस्थाएं बनाने के लिए बेहद जरूरी है। लेकिन, दुकानदारों के लिए प्रशासन को थोड़ी राहत प्रदान करनी चाहिए। उपायुक्त ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि व्यवस्थित तरीके से ही कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वह प्रशासन का इस मुहिम में सहयोग करें।
Trending Videos
अतिक्रमण और अवैध पार्किंग को लेकर चलाए जा रहे अभियान का किया समर्थन
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। व्यापार मंडल ऊना की शहरी इकाई ने उपायुक्त जतिन लाल को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान इकाई ने अतिक्रमण और अवैध पार्किंग को लेकर चलाए जा रहे अभियान का समर्थन किया है। इसके अलावा पार्किंग को लेकर जिला प्रशासन से ग्राहकों के लिए थोड़ी राहत देने की मांग भी उठाई है। इकाई के अध्यक्ष प्रिंस राजपूत ने बताया कि मुख्य सड़क पर येलो लाइन के अंदर थोड़ समय के लिए खड़े ग्राहकों के दोपहिया और चौपहिया वाहनों के चालान न किए जाएं। 10 से 15 मिनट के लिए दुकान के आगे रुकने वाले ग्राहकों के वाहनों के चालान होने से ग्राहक दुकानों में नहीं आ रहा है। इससे व्यापारियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। इसके अलावा पुलिस सुबह नगर निगम की तरफ से जिन कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी अतिक्रमण में अवैध पार्किंग को हटाने के लिए लगाई गई है, उनसे शालीनता के साथ दुकानदारों और ग्राहकों के साथ व्यवहार करने की मांग भी उठाई गई है। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल की शहरी इकाई अतिक्रमण के विरुद्ध चल रहे हैं अभियान का पूरा समर्थन करती है। यह शहर में व्यवस्थाएं बनाने के लिए बेहद जरूरी है। लेकिन, दुकानदारों के लिए प्रशासन को थोड़ी राहत प्रदान करनी चाहिए। उपायुक्त ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि व्यवस्थित तरीके से ही कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वह प्रशासन का इस मुहिम में सहयोग करें।