{"_id":"695141b1a0b5ca0a07001233","slug":"the-accused-woman-was-questioned-for-eight-hours-a-day-in-the-slapping-case-una-news-c-93-1-una1002-176562-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: थप्पड़ मामले में आरोपी युवती से प्रतिदिन आठ घंटे पूछताछ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: थप्पड़ मामले में आरोपी युवती से प्रतिदिन आठ घंटे पूछताछ
विज्ञापन
विज्ञापन
युवती के मोबाइल की सामग्री बढ़ा सकती है मुश्किलें
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। भरवाईं क्षेत्र में एक युवती पर एएसआई और पंचायत प्रधान को थप्पड़ मारने के आरोप में पुलिस सख्ती से जांच कर रही है। आरोपी युवती को प्रतिदिन पूछताछ के लिए थाना बुलाया जा रहा है और इस दौरान हर पहलू को ध्यान में रखते हुए पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने युवती के मोबाइल फोन में आपत्तिजनक इंटरनेट सामग्री मिलने की जानकारी दी है। इस संबंध में जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने मोबाइल जब्त कर गहन जांच के लिए भेजा है। सूत्रों के अनुसार मोबाइल में पुलिस और जिला प्रशासन से संबंधित आपत्तिजनक वीडियो सामग्री मिली है।
रेही गांव के जमीन विवाद में अब तक युवती के खिलाफ विभिन्न शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर दो अलग आपराधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इन मामलों में मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप शामिल हैं। पुलिस के अनुसार युवती ने कथित रूप से पंचायत प्रधान, पुलिसकर्मी और जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों के संबंध में इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक भाषा में पोस्ट साझा की थीं।
पुलिस जांच में यदि मोबाइल की सामग्री आपत्तिजनक पाई जाती है, तो युवती के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि जांच जारी है और आरोपी से नियमित पूछताछ की जा रही है।
क्या है मामला
डूहल बंगवालां पंचायत की महिला प्रधान ने हाल ही में प्रेम चंद शर्मा की शिकायत की सुनवाई के लिए रेही गांव का दौरा किया। इस दौरान चिंतपूर्णी पुलिस थाना की टीम भी मौजूद थी। पंचायत प्रधान और पुलिस दोनों पक्षों की सुनवाई कर मामला शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान विवादित युवती ने बहस तेज कर दी और गुस्से में आकर एएसआई और पंचायत प्रधान को थप्पड़ जड़ दिए।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। भरवाईं क्षेत्र में एक युवती पर एएसआई और पंचायत प्रधान को थप्पड़ मारने के आरोप में पुलिस सख्ती से जांच कर रही है। आरोपी युवती को प्रतिदिन पूछताछ के लिए थाना बुलाया जा रहा है और इस दौरान हर पहलू को ध्यान में रखते हुए पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने युवती के मोबाइल फोन में आपत्तिजनक इंटरनेट सामग्री मिलने की जानकारी दी है। इस संबंध में जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने मोबाइल जब्त कर गहन जांच के लिए भेजा है। सूत्रों के अनुसार मोबाइल में पुलिस और जिला प्रशासन से संबंधित आपत्तिजनक वीडियो सामग्री मिली है।
रेही गांव के जमीन विवाद में अब तक युवती के खिलाफ विभिन्न शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर दो अलग आपराधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इन मामलों में मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप शामिल हैं। पुलिस के अनुसार युवती ने कथित रूप से पंचायत प्रधान, पुलिसकर्मी और जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों के संबंध में इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक भाषा में पोस्ट साझा की थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस जांच में यदि मोबाइल की सामग्री आपत्तिजनक पाई जाती है, तो युवती के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि जांच जारी है और आरोपी से नियमित पूछताछ की जा रही है।
क्या है मामला
डूहल बंगवालां पंचायत की महिला प्रधान ने हाल ही में प्रेम चंद शर्मा की शिकायत की सुनवाई के लिए रेही गांव का दौरा किया। इस दौरान चिंतपूर्णी पुलिस थाना की टीम भी मौजूद थी। पंचायत प्रधान और पुलिस दोनों पक्षों की सुनवाई कर मामला शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान विवादित युवती ने बहस तेज कर दी और गुस्से में आकर एएसआई और पंचायत प्रधान को थप्पड़ जड़ दिए।