Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
Una A high-tech initiative in the city of Maa Chintpurni robots are serving guests at Lord Studio Inn restaurant
{"_id":"69524408ff049e145c079c27","slug":"video-una-a-high-tech-initiative-in-the-city-of-maa-chintpurni-robots-are-serving-guests-at-lord-studio-inn-restaurant-2025-12-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: मां चिंतपूर्णी की नगरी में हाईटेक पहल, लॉर्ड स्टूडियो इन रेस्टोरेंट में रोबोट कर रहे हैं मेहमानों की सेवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: मां चिंतपूर्णी की नगरी में हाईटेक पहल, लॉर्ड स्टूडियो इन रेस्टोरेंट में रोबोट कर रहे हैं मेहमानों की सेवा
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के क्षेत्र में अब आस्था के साथ-साथ आधुनिक तकनीक की झलक भी देखने को मिल रही है। चिंतपूर्णी स्थित लॉर्ड स्टूडियो इन रेस्टोरेंट ने एक अनोखी और आकर्षक पहल करते हुए रोबोटिक सर्विस की शुरुआत की है। इस रेस्टोरेंट में अब मेहमानों को खाना परोसने का काम अत्याधुनिक रोबोट कर रहे हैं, जो क्षेत्र में तकनीक के नए अध्याय की शुरुआत मानी जा रही है। रेस्टोरेंट प्रबंधन के अनुसार यह चिंतपूर्णी का पहला रेस्टोरेंट है, जहां रोबोटिक सर्विस उपलब्ध करवाई गई है। रेस्टोरेंट के मैनेजर अश्विनी राणा ने बताया कि फिलहाल दो रोबोट सर्विस में लगाए गए हैं, जिन्हें मोबाइल ऐप के माध्यम से संचालित किया जाता है। ऑर्डर मिलने के बाद रोबोट निर्धारित टेबल तक सटीक और सुरक्षित तरीके से भोजन पहुंचाते हैं। यदि यह प्रयोग सफल रहता है तो भविष्य में और रोबोट शामिल किए जाएंगे। रेस्टोरेंट में प्रवेश करते ही रोबोट मेहमानों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं। खास तौर पर बच्चे और युवा इस नई तकनीक को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। प्रबंधन का कहना है कि रोबोटिक सर्विस अपनाने का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को कुछ नया और यादगार अनुभव देना है। इसके साथ ही यह तकनीक स्वच्छता बनाए रखने, समय की बचत करने और सेवा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने में भी सहायक साबित हो रही है। लॉर्ड स्टूडियो इन ग्रुप पहले से ही अपनी बेहतरीन कस्टमर सर्विस के लिए जाना जाता है और रोबोटिक सर्विस उसी दिशा में एक और सराहनीय कदम है। मां चिंतपूर्णी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु अब पूजा-अर्चना के बाद इस हाईटेक अनुभव का भी आनंद ले रहे हैं। रोबोट द्वारा परोसे गए भोजन के साथ लोग फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं, जिससे रेस्टोरेंट की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। कुल मिलाकर, धार्मिक आस्था के प्रमुख केंद्र चिंतपूर्णी में रोबोटिक सर्विस की यह शुरुआत न केवल स्थानीय पर्यटन को नया आयाम दे रही है, बल्कि क्षेत्र में आधुनिक सोच और तकनीकी विकास का भी सशक्त संदेश दे रही है। यह पहल आने वाले समय में अन्य व्यवसायों के लिए भी प्रेरणा बन सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।