{"_id":"69220e4fc30b436ee40a8417","slug":"the-city-remained-jammed-throughout-the-day-vehicles-kept-crawling-through-una-news-c-93-1-ssml1047-172978-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: शहर में दिन भर लगता रहा जाम, रेंगते हुए गुजरते रहे वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: शहर में दिन भर लगता रहा जाम, रेंगते हुए गुजरते रहे वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:36 PM IST
विज्ञापन
शनिवार शाम को ऊना शहर में लगा जाम। संवाद
विज्ञापन
कई एंबुलेंस भी जाम में फंसी, आईएसबीटी से रोटरी चौक और शहीद भगत सिंह चौक तक वाहनों की लंबी लाइनें
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। शहर में शनिवार को दिन भर जाम लगता रहा। जिससे वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम के दौरान कई एंबुलेंस भी फंसी रही। जिला मुख्यालय में दिनभर वीवीआईपी मूवमेंट बनी रही। कई अधिकारी उप मुख्य मंत्री मुकेश अग्निहोत्री की बेटी के शादी समारोह में विभिन्न स्थानों से पहुंचे हैं। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस जवानों को जाम खुलवाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
चंडीगढ़-धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात रेंग-रेंग कर आगे बढ़ता रहा। शहर में ट्रैफिक जाम अब आम समस्या बन गई है। आए दिन होने वाली इस परेशानी का समाधान प्रशासन अभी तक नहीं ढूंढ पाया है। शनिवार दोपहर से ही जाम लगना शुरू हो गया। जो लगभग एक घंटे तक रुक-रुककर चलता रहा। स्थिति यह रही कि आईएसबीटी से लेकर रोटरी चौक और शहीद भगत सिंह चौक तक वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। शनिवार को बाहरी क्षेत्रों और अन्य राज्यों से लोग अपने घरों की ओर लौटते हैं, इस कारण एनएच पर वाहनों की संख्या अचानक बढ़ जाती है। इसके अलावा जिला मुख्यालय में जगह-जगह पर मौजूद क्रॉसिंग भी जाम का प्रमुख कारण हैं। रेड लाइट चौक, ऊना बस स्टैंड के पास, रोटरी चौक और मिनी सचिवालय के पास बनी क्रॉसिंग पर से वाहन गुजरते ही एनएच की एक लेन अवरुद्ध हो जाती है, जिससे जाम लगना आम हो गया है।पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि शाम के समय शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर ट्रैफिक को सुचारु करने में जुटे रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। शहर में शनिवार को दिन भर जाम लगता रहा। जिससे वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम के दौरान कई एंबुलेंस भी फंसी रही। जिला मुख्यालय में दिनभर वीवीआईपी मूवमेंट बनी रही। कई अधिकारी उप मुख्य मंत्री मुकेश अग्निहोत्री की बेटी के शादी समारोह में विभिन्न स्थानों से पहुंचे हैं। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस जवानों को जाम खुलवाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
चंडीगढ़-धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात रेंग-रेंग कर आगे बढ़ता रहा। शहर में ट्रैफिक जाम अब आम समस्या बन गई है। आए दिन होने वाली इस परेशानी का समाधान प्रशासन अभी तक नहीं ढूंढ पाया है। शनिवार दोपहर से ही जाम लगना शुरू हो गया। जो लगभग एक घंटे तक रुक-रुककर चलता रहा। स्थिति यह रही कि आईएसबीटी से लेकर रोटरी चौक और शहीद भगत सिंह चौक तक वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। शनिवार को बाहरी क्षेत्रों और अन्य राज्यों से लोग अपने घरों की ओर लौटते हैं, इस कारण एनएच पर वाहनों की संख्या अचानक बढ़ जाती है। इसके अलावा जिला मुख्यालय में जगह-जगह पर मौजूद क्रॉसिंग भी जाम का प्रमुख कारण हैं। रेड लाइट चौक, ऊना बस स्टैंड के पास, रोटरी चौक और मिनी सचिवालय के पास बनी क्रॉसिंग पर से वाहन गुजरते ही एनएच की एक लेन अवरुद्ध हो जाती है, जिससे जाम लगना आम हो गया है।पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि शाम के समय शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर ट्रैफिक को सुचारु करने में जुटे रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन