{"_id":"69234640129e59367f08c29c","slug":"three-injured-in-car-bullet-collision-on-una-dharamshala-main-road-una-news-c-93-1-una1002-173070-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: ऊना–धर्मशाला मुख्य मार्ग पर कार-बुलेट की टक्कर में तीन घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: ऊना–धर्मशाला मुख्य मार्ग पर कार-बुलेट की टक्कर में तीन घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना
Updated Mon, 24 Nov 2025 06:06 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बड़ूही (ऊना)। ऊना–धर्मशाला मुख्य मार्ग पर बड़ूही पेट्रोल पंप के पास रविवार शाम को बाइक और कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल, जबकि कार में खिड़की की तरह बैठा बच्चा भी घायल हो गया। । घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक अंब से ऊना की ओर आ रही थी जबकि कार चालक बड़ूही से टकारला की ओर मुड़ रहा था कि दोनों टक्कर हो गई। हादसे के घायल बाइक सवार दोनों युवक व कार सवार बच्चे को ऊना अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया।
लगातार हो रही दुर्घटनाओं से लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बड़ूही–टकारला चौक को तुरंत सुरक्षित बनाया जाए, उचित संकेतक, स्पीड ब्रेकर और यातायात प्रबंधन के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं ताकि जानलेवा हादसों पर लगाम लग सके। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को अपनी गाड़ी से ऊना अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल दोनों युवकों की पहचान नहीं हो पाई है।
थाना प्रभारी अंब रूप सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और टक्कर के कारणों की विस्तृत जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
लगातार हो रही दुर्घटनाओं से लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बड़ूही–टकारला चौक को तुरंत सुरक्षित बनाया जाए, उचित संकेतक, स्पीड ब्रेकर और यातायात प्रबंधन के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं ताकि जानलेवा हादसों पर लगाम लग सके। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को अपनी गाड़ी से ऊना अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल दोनों युवकों की पहचान नहीं हो पाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना प्रभारी अंब रूप सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और टक्कर के कारणों की विस्तृत जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।