{"_id":"692344f558f18a56dd0cfbb6","slug":"himachals-team-announced-for-the-throw-ball-national-competition-una-news-c-93-1-una1002-173015-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: थ्रो बाल राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हिमाचल की टीम घोषित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: थ्रो बाल राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हिमाचल की टीम घोषित
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना
Updated Mon, 24 Nov 2025 06:01 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
थानाकलां (ऊना)। थ्रो बाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 35वीं जूनियर थ्रो बाल नेशनल चैंपियनशिप इस बार मुंबई में आयोजित हो रही है। इस प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश की टीम का चयन कर लिया गया है।
रेफरी बोर्ड थ्रो बाल संगठन के अध्यक्ष रणवीर राणा ने बताया कि लड़कों की टीम में कृष शर्मा, वरिंदर कुमार, अभिनव भाटिया, अनिकेत, अनुराग राणा, आदर्श, आशीष, रूपेश, जशनदीप भार्गव, पुष्पित, विवेक, जतिन, आर्यन और रोहन ठाकुर का चयन हुआ है। वहीं लड़कियों की टीम में मुस्कान, नीतिका, गरिमा, दिया, प्रिया, हर्षिता, ममता, बरौनी, पलक और यशिका को स्थान मिला है। टेक्निकल रेफरी बोर्ड के अध्यक्ष यशवीर राणा ने बताया कि टीम चयन के लिए ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा सहित विभिन्न जिलों में ट्रायल आयोजित किए गए। उसी के आधार पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को हिमाचल टीम के लिए चुना गया। प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है।
Trending Videos
रेफरी बोर्ड थ्रो बाल संगठन के अध्यक्ष रणवीर राणा ने बताया कि लड़कों की टीम में कृष शर्मा, वरिंदर कुमार, अभिनव भाटिया, अनिकेत, अनुराग राणा, आदर्श, आशीष, रूपेश, जशनदीप भार्गव, पुष्पित, विवेक, जतिन, आर्यन और रोहन ठाकुर का चयन हुआ है। वहीं लड़कियों की टीम में मुस्कान, नीतिका, गरिमा, दिया, प्रिया, हर्षिता, ममता, बरौनी, पलक और यशिका को स्थान मिला है। टेक्निकल रेफरी बोर्ड के अध्यक्ष यशवीर राणा ने बताया कि टीम चयन के लिए ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा सहित विभिन्न जिलों में ट्रायल आयोजित किए गए। उसी के आधार पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को हिमाचल टीम के लिए चुना गया। प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन