{"_id":"69234614274236e18902b319","slug":"supplier-arrested-with-2026-grams-of-chitta-una-news-c-93-1-una1002-173045-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: 20.26 ग्राम चिट्टे के साथ सप्लायर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: 20.26 ग्राम चिट्टे के साथ सप्लायर गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना
Updated Mon, 24 Nov 2025 06:05 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गगरेट (ऊना)। पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (एसआईयू) ने अंब उपमंडल के चिट्टे के सप्लायर को पकड़ा है। एसआईयू ने इस बाबत 20.26 ग्राम चिट्टे के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर गगरेट पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज की है।
एसआईयू को सूचना मिली थी कि उपमंडल अंब के नंदपुर का संदीप बख्शी चिट्टे के कारोबार में संलिप्त है। रविवार को संदीप बख्शी पंजाब से चिट्टे की सप्लाई लेकर आ रहा था। हिमाचल-पंजाब की सीमा पर पहुंचते ही संदीप बख्शी ने मुख्य मार्ग छोड़ दिया और अपनी कार पांवड़ा की ओर घुमा ली। टीम ने उसका पीछा करके जब कार की तलाशी ली तो उसमें 20.26 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। डीएसपी अनिल पटियाल ने बताया कि यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि सप्लाई कहां से लाई गई और देनी थी। आरोपी के बैंक खाते खंगालने पर भी विचार किया जा रहा है।
Trending Videos
एसआईयू को सूचना मिली थी कि उपमंडल अंब के नंदपुर का संदीप बख्शी चिट्टे के कारोबार में संलिप्त है। रविवार को संदीप बख्शी पंजाब से चिट्टे की सप्लाई लेकर आ रहा था। हिमाचल-पंजाब की सीमा पर पहुंचते ही संदीप बख्शी ने मुख्य मार्ग छोड़ दिया और अपनी कार पांवड़ा की ओर घुमा ली। टीम ने उसका पीछा करके जब कार की तलाशी ली तो उसमें 20.26 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। डीएसपी अनिल पटियाल ने बताया कि यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि सप्लाई कहां से लाई गई और देनी थी। आरोपी के बैंक खाते खंगालने पर भी विचार किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन