{"_id":"6970bbaa0bbdd0f9c50caa6c","slug":"the-historic-guru-ravidas-jod-fair-begins-with-a-procession-una-news-c-93-1-una1002-179001-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: ऐतिहासिक गुरु रविदास जोड़ मेले का शोभा यात्रा से आगाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: ऐतिहासिक गुरु रविदास जोड़ मेले का शोभा यात्रा से आगाज
विज्ञापन
विज्ञापन
एससी आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत
कहा, गुरु रविदास की शिक्षाएं पूरी मानवता के लिए प्रासंगिक
संवाद न्यूज एजेंसी
संतोषगढ़ (ऊना)। हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान ने कहा कि संत गुरु रविदास किसी एक समुदाय तक सीमित नहीं थे, बल्कि उनकी शिक्षाएं संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए हैं। ये आज के आधुनिक युग में भी पूरी तरह प्रासंगिक हैं। उन्होंने गुरु रविदास के विचारों को आत्मसात कर भेदभाव-मुक्त, समरसता एवं समानता पर आधारित समाज के निर्माण का आह्वान किया तथा आशा व्यक्त की कि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज सौहार्द एवं भाईचारे के साथ निरंतर प्रगति करेगा।
एससी आयोग अध्यक्ष बुधवार को संतोषगढ़ में आयोजित 20वें विशाल एवं ऐतिहासिक गुरु रविदास जोड़ मेले में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने जोड़ मेला प्रबंधक समिति की ओर से निकाली गई भव्य शोभायात्रा में भाग लिया तथा संत गुरु रविदास मंदिर में माथा टेककर जिलावासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। कुलदीप कुमार धीमान ने कहा कि गुरु रविदास जोड़ मेला केवल आस्था का केंद्र ही नहीं है, बल्कि इसका इतिहास सामाजिक संघर्ष, चेतना और जागरूकता से भी गहराई से जुड़ा हुआ है। संत गुरु रविदास ने अपने जीवन में सामाजिक भेदभाव को मिटाने और लोगों को एकजुट करने के लिए निरंतर प्रयास किए। उनके विचार समाज को जोड़ने, आपसी भाईचारे को सुदृढ़ करने और समानता का संदेश देने वाले हैं।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य अधिवक्ता विजय डोगरा एवं अधिवक्ता शालिनी, जोड़ मेला प्रबंधक समिति के प्रधान बलवंत सिंह, वरिष्ठ उपप्रधान कश्मीरी लाल, उपप्रधान बचन चंद पटेल, सचिव मनोहर लाल, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार बस्सन सहित सुरजीत सिंह, राज कुमार महे सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, श्रद्धालु एवं स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Trending Videos
कहा, गुरु रविदास की शिक्षाएं पूरी मानवता के लिए प्रासंगिक
संवाद न्यूज एजेंसी
संतोषगढ़ (ऊना)। हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान ने कहा कि संत गुरु रविदास किसी एक समुदाय तक सीमित नहीं थे, बल्कि उनकी शिक्षाएं संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए हैं। ये आज के आधुनिक युग में भी पूरी तरह प्रासंगिक हैं। उन्होंने गुरु रविदास के विचारों को आत्मसात कर भेदभाव-मुक्त, समरसता एवं समानता पर आधारित समाज के निर्माण का आह्वान किया तथा आशा व्यक्त की कि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज सौहार्द एवं भाईचारे के साथ निरंतर प्रगति करेगा।
एससी आयोग अध्यक्ष बुधवार को संतोषगढ़ में आयोजित 20वें विशाल एवं ऐतिहासिक गुरु रविदास जोड़ मेले में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने जोड़ मेला प्रबंधक समिति की ओर से निकाली गई भव्य शोभायात्रा में भाग लिया तथा संत गुरु रविदास मंदिर में माथा टेककर जिलावासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। कुलदीप कुमार धीमान ने कहा कि गुरु रविदास जोड़ मेला केवल आस्था का केंद्र ही नहीं है, बल्कि इसका इतिहास सामाजिक संघर्ष, चेतना और जागरूकता से भी गहराई से जुड़ा हुआ है। संत गुरु रविदास ने अपने जीवन में सामाजिक भेदभाव को मिटाने और लोगों को एकजुट करने के लिए निरंतर प्रयास किए। उनके विचार समाज को जोड़ने, आपसी भाईचारे को सुदृढ़ करने और समानता का संदेश देने वाले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य अधिवक्ता विजय डोगरा एवं अधिवक्ता शालिनी, जोड़ मेला प्रबंधक समिति के प्रधान बलवंत सिंह, वरिष्ठ उपप्रधान कश्मीरी लाल, उपप्रधान बचन चंद पटेल, सचिव मनोहर लाल, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार बस्सन सहित सुरजीत सिंह, राज कुमार महे सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, श्रद्धालु एवं स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।