{"_id":"697e0895f2c7753a8a09186f","slug":"the-municipal-corporation-will-conduct-a-survey-to-check-the-availability-of-toilets-in-migrant-settlements-una-news-c-93-1-ssml1047-179976-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: नगर निगम प्रवासी बस्तियों में शौचालयों की उपलब्धता का सर्वे करेगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: नगर निगम प्रवासी बस्तियों में शौचालयों की उपलब्धता का सर्वे करेगा
विज्ञापन
विज्ञापन
खास खबर
निगम की विशेष टीमें घर द्वार पर जाकर करेंगी सर्वेक्षण
शौचालय न होने पर भूमि मालिक के खिलाफ होगी कार्रवाई
आशुतोष डोगरा
ऊना। नगर निगम प्रशासन ने प्रवासी बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं की स्थिति सुधारने के लिए सख्त रुख अपनाया है। स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से निगम की ओर से विशेष टीमें गठित की जाएंगी, जो प्रवासी बस्तियों में जाकर शौचालयों की उपलब्धता का सर्वे करेंगी। निगम अधिकारियों के अनुसार सर्वे के दौरान यह देखा जाएगा कि प्रत्येक आवास में शौचालय की व्यवस्था है या नहीं। जिन स्थानों पर शौचालय नहीं पाए जाएंगे, वहां संबंधित भूमि मालिकों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर भूमि मालिकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बीते दिनों सांसद अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता में हुई दिशा की बैठक में भी यह समस्या प्रमुखता से उठाई गई थी। इस दौरान सांसद ने नगर निगम को प्रवासी बस्तियों में शौचालयों की संख्या का पता लगाने और शौचालय न बनाने वाले भूमि मालिकों पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। नगर निगम प्रबंधन का कहना है कि यह अभियान खुले में शौच की समस्या समाप्त करने और स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए शुरू किया जा रहा है। सर्वे के बाद रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम क्षेत्र में पुराना होशियारपुर मार्ग और अन्य स्थानों पर प्रवासी लोगों की बस्तियां हैं। ये बस्तियां निजी भूमि पर बनी हैं और भूमि मालिक बस्तियों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों से किराया भी वसूलते हैं। नियमों के तहत बस्ती स्थापित करने के साथ-साथ लोगों की संख्या के हिसाब से शौचालय बनाना भी अनिवार्य है। हालांकि, कई भूमि मालिक इसे नजरअंदाज कर देते हैं।
कोट
नगर निगम क्षेत्र में बस्तियों में शौचालयों को लेकर जल्द ही सर्वेक्षण किया जाएगा। सर्वेक्षण के बाद नियमों की अनदेखी पाए जाने पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नियमों के तहत बस्तियों में शौचालयों का निर्माण अनिवार्य है। -मनोज कुमार, संयुक्त आयुक्त, नगर निगम ऊना
Trending Videos
निगम की विशेष टीमें घर द्वार पर जाकर करेंगी सर्वेक्षण
शौचालय न होने पर भूमि मालिक के खिलाफ होगी कार्रवाई
आशुतोष डोगरा
ऊना। नगर निगम प्रशासन ने प्रवासी बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं की स्थिति सुधारने के लिए सख्त रुख अपनाया है। स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से निगम की ओर से विशेष टीमें गठित की जाएंगी, जो प्रवासी बस्तियों में जाकर शौचालयों की उपलब्धता का सर्वे करेंगी। निगम अधिकारियों के अनुसार सर्वे के दौरान यह देखा जाएगा कि प्रत्येक आवास में शौचालय की व्यवस्था है या नहीं। जिन स्थानों पर शौचालय नहीं पाए जाएंगे, वहां संबंधित भूमि मालिकों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर भूमि मालिकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बीते दिनों सांसद अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता में हुई दिशा की बैठक में भी यह समस्या प्रमुखता से उठाई गई थी। इस दौरान सांसद ने नगर निगम को प्रवासी बस्तियों में शौचालयों की संख्या का पता लगाने और शौचालय न बनाने वाले भूमि मालिकों पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। नगर निगम प्रबंधन का कहना है कि यह अभियान खुले में शौच की समस्या समाप्त करने और स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए शुरू किया जा रहा है। सर्वे के बाद रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम क्षेत्र में पुराना होशियारपुर मार्ग और अन्य स्थानों पर प्रवासी लोगों की बस्तियां हैं। ये बस्तियां निजी भूमि पर बनी हैं और भूमि मालिक बस्तियों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों से किराया भी वसूलते हैं। नियमों के तहत बस्ती स्थापित करने के साथ-साथ लोगों की संख्या के हिसाब से शौचालय बनाना भी अनिवार्य है। हालांकि, कई भूमि मालिक इसे नजरअंदाज कर देते हैं।
कोट
नगर निगम क्षेत्र में बस्तियों में शौचालयों को लेकर जल्द ही सर्वेक्षण किया जाएगा। सर्वेक्षण के बाद नियमों की अनदेखी पाए जाने पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नियमों के तहत बस्तियों में शौचालयों का निर्माण अनिवार्य है। -मनोज कुमार, संयुक्त आयुक्त, नगर निगम ऊना
विज्ञापन
विज्ञापन
