{"_id":"6945364e9d185c240d00fe8f","slug":"the-wall-of-the-takka-school-collapsed-during-the-rains-and-has-not-been-reconstructed-yet-una-news-c-93-1-ssml1047-175585-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: बरसात में गिरी टक्का स्कूल की दीवार, आज तक नहीं हुआ निर्माण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: बरसात में गिरी टक्का स्कूल की दीवार, आज तक नहीं हुआ निर्माण
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्यालय परिसर की सुरक्षा पर खड़े हो रहे सवाल
विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों में रोष
संवाद न्यूज एजेंसी
थानाकलां(ऊना)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टक्का की सुरक्षा दीवार बीती बरसात के दौरान गिर गई थी, लेकिन कई महीने बीत जाने के बावजूद उसका पुनर्निर्माण नहीं हो पाया है। दीवार गिरने से विद्यालय परिसर की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं, जिससे विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों में रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के दौरान दीवार गिरने की सूचना संबंधित विभाग को समय रहते दे दी गई थी, लेकिन अब तक न तो निर्माण कार्य शुरू हुआ है और न ही कोई अस्थायी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। खुला परिसर होने के कारण विद्यालय में लावारिस पशुओं का प्रवेश बना रहता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनकी सुरक्षा भी प्रभावित हो रही है। विद्यालय प्रशासन और अभिभावकों ने मांग की है कि सुरक्षा दीवार का पुनर्निर्माण शीघ्र करवाया जाए, ताकि विद्यार्थियों को सुरक्षित वातावरण मिल सके। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे उच्च अधिकारियों से शिकायत करने को मजबूर होंगे। उनका कहना है कि इस समस्या को लेकर स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) की ओर से संबंधित विभाग को कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
दीवार गिरने के कारण रात के समय स्कूल परिसर में असामाजिक तत्वों की ओर से चोरी जैसी घटनाओं की आशंका भी बनी हुई है। इस संबंध में स्थानीय जनता ने शिक्षा विभाग और लोक निर्माण विभाग से मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। इस पर स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य नरोत्तम दत्त ने बताया कि यह मामला संबंधित विभाग के समक्ष उठाया जा चुका है और विभाग को चाहिए कि वह शीघ्र उचित कार्रवाई करते हुए सुरक्षा दीवार का निर्माण करवाए।
Trending Videos
विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों में रोष
संवाद न्यूज एजेंसी
थानाकलां(ऊना)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टक्का की सुरक्षा दीवार बीती बरसात के दौरान गिर गई थी, लेकिन कई महीने बीत जाने के बावजूद उसका पुनर्निर्माण नहीं हो पाया है। दीवार गिरने से विद्यालय परिसर की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं, जिससे विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों में रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के दौरान दीवार गिरने की सूचना संबंधित विभाग को समय रहते दे दी गई थी, लेकिन अब तक न तो निर्माण कार्य शुरू हुआ है और न ही कोई अस्थायी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। खुला परिसर होने के कारण विद्यालय में लावारिस पशुओं का प्रवेश बना रहता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनकी सुरक्षा भी प्रभावित हो रही है। विद्यालय प्रशासन और अभिभावकों ने मांग की है कि सुरक्षा दीवार का पुनर्निर्माण शीघ्र करवाया जाए, ताकि विद्यार्थियों को सुरक्षित वातावरण मिल सके। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे उच्च अधिकारियों से शिकायत करने को मजबूर होंगे। उनका कहना है कि इस समस्या को लेकर स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) की ओर से संबंधित विभाग को कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
दीवार गिरने के कारण रात के समय स्कूल परिसर में असामाजिक तत्वों की ओर से चोरी जैसी घटनाओं की आशंका भी बनी हुई है। इस संबंध में स्थानीय जनता ने शिक्षा विभाग और लोक निर्माण विभाग से मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। इस पर स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य नरोत्तम दत्त ने बताया कि यह मामला संबंधित विभाग के समक्ष उठाया जा चुका है और विभाग को चाहिए कि वह शीघ्र उचित कार्रवाई करते हुए सुरक्षा दीवार का निर्माण करवाए।
विज्ञापन
विज्ञापन