{"_id":"694a7d7c146455d046083116","slug":"work-on-erecting-pillars-for-setting-up-charging-station-at-una-bus-stand-completed-una-news-c-93-1-ssml1047-175943-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: ऊना बस स्टैंड में चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए खंभे लगाने का काम पूरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: ऊना बस स्टैंड में चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए खंभे लगाने का काम पूरा
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवहन
जल्द ही बस स्टैंड पर ट्रांसफार्मर होगा स्थापित
एचआरटीसी और विद्युत बोर्ड कार्य करने में जुटा
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। ऊना बस स्टैंड पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए विद्युत बोर्ड और एचआरटीसी ने कार्य शुरू कर दिया है। इसके तहत बस स्टैंड परिसर में विद्युत बोर्ड की ओर से बिजली के खंभे लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं, चार्जिंग स्टेशन के लिए ट्रांसफार्मर स्थापित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। विद्युत बोर्ड ने ट्रांसफार्मर स्थापना को लेकर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है। ट्रांसफार्मर उपलब्ध होते ही इसे बस स्टैंड परिसर में स्थापित कर दिया जाएगा।
प्रदेश सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के ऊना बस स्टैंड पर पहला इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जा रहा है। बीते दिनों यहां बिजली के खंभे लगाने का कार्य पूरा किया जा चुका है। इसके साथ ही चार्जिंग स्टेशन के लिए अलग से बिजली मीटर भी जनवरी तक स्थापित कर दिया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया विद्युत बोर्ड ने पूरी कर ली है।
चार्जिंग स्टेशन के बनने से एचआरटीसी की बिजली से संचालित बसों को चार्ज करने की सुविधा उपलब्ध होगी। आने वाले समय में निगम को कुछ इलेक्ट्रिक बसें ऊना डिपो के लिए मिलने वाली हैं, जिसके मद्देनजर प्रबंधन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस चार्जिंग स्टेशन में एक साथ चार बसों को चार्ज किया जा सकेगा। इस पहल से जहां पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, वहीं निगम की डीजल पर होने वाली खपत में भी कमी आएगी। इसके अलावा निगम की ओर से रामपुर स्थित एचआरटीसी वर्कशॉप में भी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की दिशा में तैयारी शुरू की जा रही है।
कोट
ऊना बस स्टैंड पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए बिजली के खंभे लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। जल्द ही यहां बिजली का ट्रांसफार्मर भी स्थापित कर दिया जाएगा, ताकि भविष्य में इलेक्ट्रिक बसें मिलने पर उन्हें आसानी से चार्ज कर संचालन किया जा सके। -ई. सुरेश धीमान, डीडीएम, एचआरटीसी ऊना
Trending Videos
जल्द ही बस स्टैंड पर ट्रांसफार्मर होगा स्थापित
एचआरटीसी और विद्युत बोर्ड कार्य करने में जुटा
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। ऊना बस स्टैंड पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए विद्युत बोर्ड और एचआरटीसी ने कार्य शुरू कर दिया है। इसके तहत बस स्टैंड परिसर में विद्युत बोर्ड की ओर से बिजली के खंभे लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं, चार्जिंग स्टेशन के लिए ट्रांसफार्मर स्थापित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। विद्युत बोर्ड ने ट्रांसफार्मर स्थापना को लेकर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है। ट्रांसफार्मर उपलब्ध होते ही इसे बस स्टैंड परिसर में स्थापित कर दिया जाएगा।
प्रदेश सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के ऊना बस स्टैंड पर पहला इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जा रहा है। बीते दिनों यहां बिजली के खंभे लगाने का कार्य पूरा किया जा चुका है। इसके साथ ही चार्जिंग स्टेशन के लिए अलग से बिजली मीटर भी जनवरी तक स्थापित कर दिया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया विद्युत बोर्ड ने पूरी कर ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चार्जिंग स्टेशन के बनने से एचआरटीसी की बिजली से संचालित बसों को चार्ज करने की सुविधा उपलब्ध होगी। आने वाले समय में निगम को कुछ इलेक्ट्रिक बसें ऊना डिपो के लिए मिलने वाली हैं, जिसके मद्देनजर प्रबंधन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस चार्जिंग स्टेशन में एक साथ चार बसों को चार्ज किया जा सकेगा। इस पहल से जहां पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, वहीं निगम की डीजल पर होने वाली खपत में भी कमी आएगी। इसके अलावा निगम की ओर से रामपुर स्थित एचआरटीसी वर्कशॉप में भी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की दिशा में तैयारी शुरू की जा रही है।
कोट
ऊना बस स्टैंड पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए बिजली के खंभे लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। जल्द ही यहां बिजली का ट्रांसफार्मर भी स्थापित कर दिया जाएगा, ताकि भविष्य में इलेक्ट्रिक बसें मिलने पर उन्हें आसानी से चार्ज कर संचालन किया जा सके। -ई. सुरेश धीमान, डीडीएम, एचआरटीसी ऊना